logo

सिरसा डिपो सांझा मोर्चा ने मीटिंग के बाद महाप्रबंधक को सौंपा 20 सूत्रीय मांगपत्र

Sirsa Depot Sanjha Morcha handed over 20-point demand letter to the General Manager after the meeting.
 
सिरसा डिपो सांझा मोर्चा ने मीटिंग के बाद महाप्रबंधक को सौंपा 20 सूत्रीय मांगपत्र
रोडवेज महाप्रबंधक ने दिया जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन
 
सिरसा। सिरसा डिपो यूनियन कार्यालय में सांझा मोर्चा की अह्म मीटिंग सिरसा डिपो सांझा मोर्चा के नेता पृथ्वी सिंह चाहर, रिछपाल सिंह संधू, सीता सिंह, निर्दोष कुमार कुलडिय़ा, अमरजीत, चमन लाल स्वामी, लादूराम व आत्माराम बैनीवाल की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग के बाद दोपहर 12 बजे महाप्रबंधक नवनीत सिंह के साथ एक घंटेतक मीटिंग चली। मीटिंग में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सिरसा डिपो व कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 20 सूत्रीय मांग पत्र भी महाप्रबंधक को सौंपा गया। महाप्रबंधक ने जल्द से जल्द समस्याओं का हल करवाने का आश्वासन दिया। वहीं सांझा मोर्चा से जुड़े नेताओं ने चेतावनी भी दी कि जल्द समस्याओं का हल नहीं हुआ तो तुरंत बैठक कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि प्रमुख मांगों में रोडवेज डिपो में नहर के पानी की सप्लाई की व्यवस्था करना, वॉशिंग मशीन काफी समय से खराब पड़ी हुई है, उसके स्थान पर नई लगवाना, वर्कशॉप के सीवरेज ब्लॉक को दुरुस्त करवना, सभी रूटों का सर्वे करवाकर किलोमीटर जोडऩा आदि शामिल हैं। इस मौके पर विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, सतपाल सिंह रानियां सहित अन्य कर्मचारी नेता भी उपस्थित थे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now