Sirsa News - SBI माधोसिंघाना ने कैक काटकर बनाया बैंक का 70वां स्थापना दिवस

भारतीय स्टेट बैंक माधोसिंगाना द्वारा बैंक का 70वां स्थापना दिवस शाखा प्रांगण में सम्मानित ग्राहकों की उपस्थिति में केक काटकर धूम धाम से मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक गणेश पारीक ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक हर्ष वधवा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांव के सरपंच विनोद जांदू ने भारतीय स्टेट बैंक के स्टाफ की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बैंक ग्रामवासियों को बहुत अच्छी सेवा प्रदान कर रहा है।
मुख्य प्रबंधक हर्ष वधवा ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं को समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचाने की अपील की।शाखा प्रबंधक गणेश पारीक ने साइबर फराड से बचने हेतु जागरूक किया व आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में भारत भूषण धायल, संजय जाखड़, पवन जांदू, सन्नी कुमार, पवन कंबोज, तेज सिंह, मनीष कसवां, महेंद्र भारद्वाज,गुरमीत बराड़ आदि उपस्थित थे।