logo

Sirsa News : हरियाणा का सिरसा शहर देश के प्राचीन शहरों में शुमार है यहां पर महाभारत काल में पांडवों ने कटा था वनवास

हरियाणा का सिरसा शहर देश के प्राचीन शहरों में शुमार है
hhn
हरियाणा का सिरसा शहर देश के प्राचीन शहरों में शुमार है यहां पर महाभारत काल में पांडवों ने वनवास काटा यही वह धरती है जहां पर बाबासर साईनाथ में अनेक चमत्कार किए कभी राजा सारस नगर प्रशासन करते थे राजा सारस ने यहां पर एक लोहे का किला बनवाया आज यह किला हेड के रूप में अस्तित्व में है खास बात यह है कि 18वीं शताब्दी में सिरसा शहर उजड़ गया था नए सिरे से इस शहर को बसाने की कवायद 1837 में की गई तब जयपुर के मेजर जनरल थोड़ा स्वीने गुलाबी नगरी की तर्ज पर सिरसा शहर बसाने की योजना तैयार की इस योजना के अंतर्गत सिरसा शहर में 8 बाजार बनाए गए 4 चौराहे बनाए गए और प्रत्येक चौराहे पर एक बावड़ी बनाई गई तब का सिरसा नगर बहुत खुला था और कोई भी गली बंद नहीं थी सभी गलियां एक दूसरे से जुड़ी हुई थी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now