logo

सिरसा पुलिस की भारी व व्यवसायिक वाहनों के लिए एडवाइजरी।

Sirsa Police advisory for heavy and commercial vehicles.
 
 वाहनों के लिए एडवाइजरी।
 सिरसा : पुलिस अधीक्षक  विक्रांत भूषण ने कहा है कि 13 फरवरी को  किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित दिल्ली कूच के आह्वान के मध्य नजर हरियाणा से गुजरते हुए  पंजाब व चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी मार्ग भारी व व्यवसायिक वाहनों के लिए बंद कर दिए  गए है। 
 इस लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यवसायिक वाहन चालकों से अपील की है कि पंजाब और चंडीगढ की ओर  जाने वाले सभी व्यासायिक  वाहनों का सिरसा  में प्रवेश वर्जित है। इसलिए वे किसी अन्य मार्ग का प्रयोग करे। उन्होंने  ट्रक यूनियन, ट्रक चालको और जहा जहा जिस भी ढाबे और होटल पर ट्रको और व्यवसायिक वाहनों का ठहराव होता है, उनसे अपील की है कि वे अपने चालको और वहा ठहरने वाले वाहन चालको को बताए कि व्यवसायिक वाहनों का सिरसा में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। वे पंजाब, चंडीगढ तथा राजस्थान  जाने के लिए किसी अन्य मार्ग का प्रयोग करे। अगर आदेशों व नियमों की उल्लंघना कर कोई भी भारी व्यवसायिक वाहन जिला सिरसा में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now