लाइसेंसी हथियार जमा करवाने में सिरसा पुलिस रेंज में अब तक प्रथम, स्थान पर

सिरसा --- लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के मध्य नजर लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के मामले में जिला पुलिस सिरसा अब तक हिसार मंडल में प्रथम स्थान पर है। जिला पुलिस की ओर से अब तक करीब 70% लाइसेंसी हथियार जमा करवाए जा चुके हैं। पुलिस जिला सिरसा में कुल 7854 लाइसेंसी हथियार है
जिन में से 5494 लाइसेंस हथियार जिला पुलिस की ओर से संबंधित थानों तथा गन हाउस में जमा करव ये जा चुके हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से अलर्ट है, तथा जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करने के लिए लाईसेंसी हथियार जमा करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि बाकी लाइसेंसी हथियारों को भी निश्चित
समय अवधि में जमा करवाना सुनिश्चित करें। जिला पुलिस की ओर से सभी लाइसेंस धारकों से कहा गया है कि वे अपने लाइसेंसी हथियार शीघ्र अति शीघ्र संबंधित थानों में जमा करवा दें। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता की पूरी तरह से पालन की जा रही है, तथा निश्चित समय अवधि में हथियार जमा न करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा उनका लाइसेंस कैंसिल करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से चुनाव करवाना जिला पुलिस पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिला के अंदर तथा साथ लगते राज्यों राजस्थान व पंजाब के बॉर्डर एरिया पर भी सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए जा रहे हैं।