सिरसा यूनिट ने फिर डोडा पोस्त सहित किया नशा तस्कर गिरफ्तार
Sirsa unit again arrested drug smuggler with doda poppy.
Updated: Apr 2, 2024, 11:22 IST

हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सिरसा की यूनिट टीम नशाखोरी की तलाशी में एएसआई चानन के नेतृत्व में डबवाली रोड पर मौजूद थी । तभी किसी खास मुखबर ने सूचना दी की एक कैंटर जो मध्य प्रदेश से होता हुआ चौटाला के रास्ते बठिंडा जाएगा जिसमें भारी मात्रा में डोडा चूरा पोस्त हो सकता है क्योंकि ड्राइवर चूरा पोस्त बेचने का धंधा करता है । सूचना पाकर पुलिस टीम ने नजदीक पैराडाइज पैलेस संगरिया रोड, चौटाला के सामने नाकाबंदी शुरू कर दी । जो थोड़ी देर बाद कैंटर आता हुआ दिखाई दिया । जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापस मोड़ने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर जब कैंटर की तलाशी ली गई तो कैंटर में केबिन के अंदर ड्राइवर सीट के पीछे प्लास्टिक के कट्टे में 6 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम वरुण शारदा पुत्र राकेश लाल वासी आलमगीर जिला लुधियाना पंजाब का रहने वाला बतलाया। जिस पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">