गांव बाहिया में मकान पर अवैध रुप से कब्जा करने आए 6 लोगों को पुलिस ने काबू कर, जेल भेजा

गांव बाहिया में मकान पर अवैध रुप से कब्जा करने आए 6 लोगों को पुलिस ने काबू कर, जेल भेजा ।
सिरसा........बीते दिवस गांव बाहिया में स्थित एक मकान पर अवैध कब्जा करने आए 6 लोगों को रानियां थाना की करीवाला पुलिस चौकी ने काबू कर उनके कब्जा से एक स्वीफ्ट कार तथा लाठी ,डंडे व कापे बरामद कर उनके खिलाफ रानियां थाना में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर दिया है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए करीवाला पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रमन पुत्र शीशपाल,रामनिवास पुत्र अमृत राम,अलीशेर पुत्र साधूराम निवासियान गांव कागदाना,बब्बू राम पुत्र औमप्रकाश निवासी गांव अरनियांवाली,हैप्पी पुत्र हरजिंद्र सिंह निवासी गांव अमृतसर खुर्द व कमल पुत्र कालू राम निवासी गांव बाजेकां के रुप में हुई है ।
करीवाला पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में औमप्रकाश पुत्र जगमाल निवासी गांव बाहिया की शिकायत पर रानियां थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों को ऐलनाबाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है
। जानकारी के अनुसार गांव बाहिया निवासी औमप्रकाश ने कुछ समय पूर्व राजू निवासी बाहिया से एक मकान गांव बाहिया में ही खरीदा था । उपरोक्त गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने गांव बाहिया निवासी राम दुलारी व उसके पति रामप्रताप से मिलकर उक्त मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया तथा गांव में दशहत फैलाकर कर शांति भंग की ।