logo

अब तक जिला में 1341.80 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद :-उपायुक्त अजय कुमार

Till now 1341.80 metric tons of mustard has been purchased in the district: Deputy Commissioner Ajay Kumar
 
अब तक जिला में 1341.80 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद :-उपायुक्त अजय कुमार
- जिला में सरसों की खरीद जारी 
रोहतक, 1 अप्रैल : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला की रोहतक, महम, कलानौर व सांपला मंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है। गत रविवार तक जिला में 1341.80 मीट्रिक टन सरसों की विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद की गई है। सरसों के लिए 5650 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
 अजय कुमार ने बताया कि अब तक महम मंडी में 614 मीट्रिक टन, सांपला मंडी में 720.20 मीट्रिक टन तथा रोहतक मंडी में 7.60 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। मंडियों में खरीद के सभी प्रबंध किए गए है तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। जिला में रबी खरीद सीजन 2024-25 को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के दृष्टिगत जिला की विभिन्न मंडियों में आवश्यक प्रबंधों की निगरानी के लिए यातायात प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
 उपायुक्त अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार को लाखनमाजरा, सांघी व किलोई मंडी, महम के उपमंडलाधीश दलबीर फोगाट को महम एवं मदीना मंडी, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार को रोहतक, कलानौर एवं काहनौर मंडी तथा सांपला के उपमंडलाधीश सुभाष चंद्र जून को सांपला एवं हसनगढ़ मंडियों के लिए यातायात प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों की नियुक्ति रबी खरीद सीजन के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए समुचित व्यवस्था के दृष्टिगत की गई है। जिला में गेहूं खरीद कार्य कलानौर, काहनौर, किलोई, लाखनमाजरा, मदीना, महम, रोहतक, सांपला, सांघी, हसनगढ़ तथा सरसों की खरीद के लिए रोहतक, महम, सांपला व कलानौर मंडियों में खरीद की जायेगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now