गांव ढाणी शेरां में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने लगवाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर, ग्रामीण बोले मौज कर दी

ऐलनाबाद हलका के गांव ढाणी शेरां में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगवाया गया। इस विशेष शिविर में पंजाब से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने 427 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। वहीं जरूरत के अनुसार दवाइयां व 257 लोगों को चश्मे वितरित किए गयें। इसी के साथ जिन लोगों की 32 आंखों के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका बाद मेंं अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा।
इससे पहले गांव में नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ गांव के सरपंच नत्थूराम व समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने किया।
ग्रामीण बोले बहुत अच्छा कार्य कर रहे कप्तान
गांव में नेत्रजांच शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने आंखों की जांच करवाने के बाद कहा कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैन्ीवाल ने तो मौज कर दी। आज तक किसी ने भी आंखों का कैंप नहीं लगवाया। उन्होंने तो गांव में ही निशुल्क कैंप लगवा दिया। इससे ग्रामीणों को काफी फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल बहुत ही बढ़िया कार्य कर रहे हैं। इससे लोगों को आंखों को रोशनी मिल रही है। नेत्रजांच शिविर के दौरान ग्रामीणों को चिकित्सकों ने जानकारी देते हुए कहा कि समय समय पर आंखों की तरफ विशेष ध्यान दें। हमारी आंखें अनमोल हैं और इनसे हम यह खूबसूरत दुनिया देखते हैं। इसके लिए अपनी आंखों का विशेष ध्यान दें।
इस अवसर जिला पार्षद रामकुमार, हेमराज, बलराम कासनियां, सुभाष बैनीवाल, नरेंद्र बैनीवाल, पवन कुमार, , विक्रम सिंह, सुधीर सहारन, विक्रम ढिल्लों कुलदीप, राज ढूकड़ा, राजेश, राज ढूकड़ा, राजेश, अनिल आर्य, सुभाष, व अन्य गणमान्य व्यक्तिमौजूद रहे।