logo

समाजसेवी संदीप बैनीवाल कुम्हारिया ने रुणिचा में श्री रामदेवजी सेवा सदन भवन निर्माण के लिए दिए 51000 रुपए

Sirsa 
xx
चोपटा

समाजसेवी संदीप बैनीवाल कुम्हारिया ने रुणिचा में श्री रामदेवजी सेवा सदन भवन निर्माण के लिए दिए 51000 रुपए

चोपटा। राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा के पैंतालिसा क्षेत्र में दानदाताओं की कमी नहीं है इस क्षेत्र के दानवीर गौशाला, धर्मशाला, मंदिरों व जरूरतमंदों की सेवा के लिए दिल खोलकर दान करते हैं। इसी कड़ी में गांव कुम्हारिया के समाजसेवी दानवीर संदीप बैनीवाल जाखोदिया ने रुणिचा धाम रामदेवरा में श्री रामदेवजी सेवा सदन भवन निर्माण के लिए 51000 रुपए दान कि

ए। इस सामाजिक और धार्मिक कार्य के लिए सिरसा सेवा सदन रामदेवरा कमेटी द्वारा संदीप बैनीवाल का आभार जताया है। श्री रामदेवजी सेवा सदन रुणिचा कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण कुमार सहारण,  प्रदीप  बैनिवाल रायपुरिया,  निहाल सिंह , हवा सिंह कासनियाँ नाथूसरी कलां व  अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आभार जताया। इन्होंने कहा कि हर वर्ष लाखों की संख्या में बाबा रामदेव के भगत रुणिचा धाम में धोक लगाने के लिए जाते हैं उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें संदीप बैनीवाल द्वारा समय-समय पर सहयोग दिया जाता है और अब 51000 का सहयोग दिया है उसके लिए कमेटी आभार व्यक्त करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now