logo

स्कूल में होगी स्पोर्ट्स मीट, प्री नर्सरी से 5वीं कक्षा के बच्चे दिखाएंगे हुनर

There will be a sports meet in the school, children from pre nursery to 5th class will show their skills.
HHN
 सिरसा। गांव वैदवाला में स्थित मोम्स केयर स्कूल में 3 फरवरी को स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जाएगा। सरपंच दीप सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस सिलसिले में विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल सुनीता शर्मा ने बताया कि इस स्पोर्ट्स मीट में 4 से 12 वर्ष के बच्चे कक्षा प्री नर्सरी से 5वीं के विद्यार्थी अपने खेल हुनर को प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चे खेलों की तरफ आकर्षित हो। स्कूल में समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है, ताकि बच्चे भारतीय संस्कृति के बारे में जान पाए। स्कूल की प्राथमिकता बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ खेलों के साथ जोड़ना है। इस स्पोर्ट्स मीट में विजेता बच्चों को स्कूलों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram