logo

प्रदेश सरकार गौ संवर्धन एवं गौशालाओं के विकास के लिए कटिबद्ध : कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने बाँटे लाखों के चैक

-विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गौशालाओं में वितरित किए चेक
 
प्रदेश सरकार गौ संवर्धन एवं गौशालाओं के विकास के लिए कटिबद्ध : कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने बाँटे लाखों के चैक
टोहाना, 8 फरवरी। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार गौ संवर्धन एवं गौशालाओं के विकास के लिए कटिबद्ध है। वीरवार को कैबिनेट मंत्री ने हरियाणा गौशाला आयोग की ओर से टोहाना विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं में चेक वितरित किए।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि हमारे भारतवर्ष में गाय को समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना गया है। हमें गौ माता का पूरा आदर-सम्मान करते हुए गौ संरक्षण करना चाहिए, जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में गौशाला के बजट में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी गौशाला को गोवर्धन योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इससे गौ संवर्धन कार्य में सुधार किया जाएगा और गौशालाओं की स्थिति बेहतर होगी। गौ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। गाय हमारा पोषण संवर्धन करने वाली है। गौ माता जन्म देने वाली माता के तुल्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गौमाता की रक्षा और पालन का सार्थक प्रयास किया है। उन्होंने गौशाला प्रबंधक को आश्वासन दिया कि गौशाला में जितने विकास कार्य है या गौशाला में किसी भी प्रकार की सहायता की के लिए संपर्क कर सकते हैं।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने शिव नंदी गौ सेवा समिति टोहाना को 13 लाख 3 हजार 500 रुपये, गणेशी बाई गौ सेवा समिति सनियाना को 90 हजार रुपये, श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति जाखल मंडी को 7 लाख 50 हजार, बाबा सीध पीपल नाथ गौशाला गांव नांगली को 1 लाख 53 हजार रुपये, श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति गांव नाढोड़ी को 3 लाख 48 हजार रुपये, ज्योतिपुंज गौशाला टोहाना को 9 लाख 30 हजार रुपये, श्री कृष्ण गौशाला भोडियाखेड़ा को 8 लाख 9 हजार रुपये, श्री कृष्ण गौशाला टोहाना शहर को 10 लाख 98 हजार रुपये, गौ सेवा समिति टोहाना शहर को 7 लाख 20 हजार रुपये, बाबा श्याम पुरी आदर्श गौशाला धारसूल को 3 लाख 97 हजार रुपये, श्री कृष्ण प्रणामी गौशाला समिति को 3 लाख 7 हजार रुपये, बाबा निहाल गिरी गौ सेवा समिति इंदाछोई को 2 लाख 62 हजार रुपये के चेक वितरित किए।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram