चाइनीस एप से लोन लेने वाले स्टूडेंट ने की आत्महत्या, अर्जेंट ने तस्वीरें की वायरल करने की धमकी, खत में लिखा 'कोई रास्ता नहीं बचा'
Student who took loan from Chinese app commits suicide, Urgent threatens to make pictures viral, wrote in the letter 'there is no way left'
अक्सर लोग स्टूडेंट लाइफ में काफी परेशान हो जाते हैं पैसे को लेकर। क्योंकि स्टूडेंट लाइफ में पैसा कहां से आता है. स्टूडेंट को पता है कि उनके घर वाले ही उनका खर्चा उठा सकते हैं। ऐसे में कई बार स्टूडेंट गलत चक्र में फस जाते हैं। गलत एजेंटों के धक्के चढ़ जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ती है। ऐसी ही एक चाइनीस ऐप है जिससे एक स्टूडेंट ने लोन लिया और नतीजा पाया कि अपनी जान देकर उसका भुगतान करना पड़ा। चाइनीस ऐप से लोन लेने पर अर्जेंट से परेशान होकर 22 साल के एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
मृतक की पहचान तेजस के रूप में हुई है। जो बेंगलुरु के जलाहल्ली में रहता है। वह यह लंका के निट्टे मीनाक्षी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। मृतक के परिजनों ने जानकारी दी कि तेजस ने 'स्लाइस एंड किस्त' नाम के एक चाइनीज एप से लोन लिया था। लेकिन वह पैसा लौटा नहीं सका। परिजनों ने आरोप लगाया है कि लोन एप के अर्जेंट घर आकर तेजस को धमका रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एजेंट तेजस को उनकी तस्वीरें वायरल करने की भी धमकी दे रहे थे ।
तेजस ने डेथ नोट में लिखा मम्मी पापा माफ करना और कोई रास्ता नहीं बचा
तेजस ने अपने डेथ नोट में लिखा मम्मी पापा मैंने जो कुछ किया उसके लिए मुझे माफ करना । मेरे इसके पास कोई और विकल्प नहीं बचा। मैं अपने नाम के लिए लोन का पेमेंट करने में असमर्थ हूं। यह मेरा अंतिम निर्णय है। अलविदा लोन चुकाने के लिए पिता ने मांगा था । समय तेजस की आत्महत्या से 3 दिन पहले मृतक के पिता ने लोन को का पूरा पैसा वापस करने के लिए अधिक समय मांगा था। इसके बाद भी लोन एप के एजेंट लगातार उनको धमकियां दे रहे थे। मंगलवार की शाम को एजेंटों ने तेजस की कई बार कॉल किया । इसके बाद तेजस ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली।
करोना काल के बाद भारत में तेजी से फुला फुला चाइनीस ऐप
2020 में देश में महामारी के बाद लोगों की हालत आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा कमजोर हो चुकी थी। आर्थिक स्थिति क्या हालात ने लोन बांटने वाले इन चाइनीस कंपनियों को अपना धंधा बहुत ज्यादा मदद मिली । इन लोन ऐप को डाउनलोड करते ही यूजर के खाते में एक छोटी सी रकम ट्रांसफर कर दी जाती थी । लेकिन इस लोन की ब्याज दर बहुत ज्यादा होती थी । कई बार 200 से 500% तक की ऊंची ब्याज दरों पर यह वसूली करते थे । बिना किसी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के तुरंत लोन पाने के लालच में लोग ऐप से लोन लेते हैं । यहीं से शुरू होता है ब्लैकमलिंग और टॉर्चर का खेल ।
लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन का पैसा देने के बाद यह कंपनियां और पैसा देने के नाम पर व्यक्ति को ब्लैकमेल करने लगती हैं। उसे और उसके परिजनों को धमकी भरे फोन भी आते हैं । यूजर की पूरी डिटेल इकट्ठा कर चुके। यह लोन लेने वाले और अश्लील तस्वीरें उनके परिवार को भेजकर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में मजबूर होकर उन्हें लोन अमाउंट से कई गुना ज्यादा पैसा देना पड़ता है। कई बार यह आप लोगों को इतना परेशान करती है। कि तेजस की तरह लोग अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं। लेकिन आपका धंधा चलता रहता है । क्योंकि यह नया शिकार तलाशने में लगे रहते हैं।