logo

इस स्कूल के बच्चों ने बाल भवन की प्रतियोगिताओं में लहराया परचम

बाल भवन
rgh
लहराया परचम

इस स्कूल के बच्चों ने बाल भवन की प्रतियोगिताओं में लहराया परचम

 दी जीनियस सैकेंडरी स्कूल के विद्याॢथयों ने हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा के बाल भवन मेंं आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पुरस्कार जीते। जिनमें पोस्टर मेंकिग में प्रियम ने सांत्वना पुुरस्कार जीता तथा फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रिंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रंगोली में हिमांशी व तन्मय ने द्वितीय व तृतीय व मोहिनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया।

 अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र रहे-सोलो सोंग एवं स्केचिंग प्रतियोगिता में आंचल एवं योगिता ने प्रथम, बेस्ट ड्रामेबाज में अरमान ने तृतीय्र क्लासिकल सोलो डांस में मोहनी एवं दृष्टिï ने द्वितीय, डेक्लामेशन में सुरुचि व वंश गाबा ने द्वितीय एवं धाॢमक संगीत प्रतियोगिता में मानवी, अंशिका, दिक्षा, शिवन्या, बबीता, तृप्ति, नव्या, निकिता, नव्या रानी एवं अनुष्का ने तृतीय तथा जन्नत, खुशी, जसमीत, स्नेहप्रीत, आंचल, प्रभजोत, स्नेहा एवं धनवीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार क्ले मेंकिग में महक ने द्वितीय तथा हरकीरत कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र दमनजोत एवं हर्ष रहे।

 इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अमर सिंह जोसन, प्रिंसीपल किरपाल सिंह जोसन, वाइस प्रिंसीपल रघुवीर सिंह जोसन व शिक्षण कोॢडनेटर गुरवीन कौर जोसन ने सभी प्रतिभागियों एवं उनके माता अभिभावकों को बधाई दी तथा विद्याॢथयों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी प्रति भागियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों में भिन्न भिन्न रप्रकार के कौशल विकसित करने हेतु बाल भवन कमेटी द्वारा किया गया। सराहनीय प्रयास है जिसमें विभिन्न छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अवश्य आयोजित की जाएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now