गांव मल्लेकां में विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर ग्रामीणों को दिया मतदान का संदेश
Students took out a rally in village Mallekan and gave the message of voting to the villagers.
Apr 4, 2024, 11:08 IST

सिरसा, 03 अप्रैल।
मतदाता जागरुकता वाहन बुधवार को जिला के गांव मल्लेकां में पहुंचा। गांव के राजकीय स्कूल से विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरुक किया। इस रैली में अध्यापक नरेश कुमार ग्रोवर ने स्कूली बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने माता-पिता अपने आस पड़ोस के लोगों को आने वाली 25 मई को अपने घरों से निकाल कर संबंधित पोलिंग बूथ में जाकर मतदान करने के लिए जागरुक करें।
मतदाता जागरुकता वाहन बुधवार को जिला के गांव मल्लेकां में पहुंचा। गांव के राजकीय स्कूल से विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरुक किया। इस रैली में अध्यापक नरेश कुमार ग्रोवर ने स्कूली बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने माता-पिता अपने आस पड़ोस के लोगों को आने वाली 25 मई को अपने घरों से निकाल कर संबंधित पोलिंग बूथ में जाकर मतदान करने के लिए जागरुक करें।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">