logo

थाना कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकिय सिनियर सेकेंडरी स्कूल पिपली में छात्र व छात्राओं को साइबर क्राइम व नशा के बारे जागरूक किया

Kalanwali police station in-charge Sub Inspector Ramphal made the students of Government Senior Secondary School Pipli aware about cyber crime and drug addiction.
 
थाना कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकिय सिनियर सेकेंडरी स्कूल पिपली में छात्र व छात्राओं को साइबर क्राइम व नशा के बारे जागरूक किया

 डबवाली फरवरी 08 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामफल ने राजकिय वारिष्ठ माध्यमिक विधालय पिपली में छात्र व छात्राओं को साइबर क्राइम,  नशा बारे जागरूक किया गया ।

 साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए  थाना प्रभारी ने कहा कि  हम टेक्नोलॉजी के दौर में इतने तेजी से विकास कर रहे है, कि इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से हम इस डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे है उतनी ही हम लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता भी बढ़ रही है,इसलिए साइबर क्राइम से बचने के लिए खुद को जागरुक करें । इस संबंध में सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है । थाना प्रभारी ने उपस्थित मौजुद छात्र छात्राओ को संबोधित करते  हुए कहा कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं । थाना प्रभारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से कहा कि साइबर ठगों द्वारा आमजन को घर बैठे हजारों व लाखों रुपए कमाने का झांसा देकर से बैंक सम्बधित जानकारी हासिल कर ठगी का शिकार कर सकते है,इसलिए फर्जी लिंक से सावधान रहें । उन्होंने कहा कि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं तथा यातायात के नियमो के बारे भी विस्तार पुर्वक बताया कि आप हमेशा यातायात के नियमो का पालन करने की आदत डाले और इस बारे अन्य लोगो को भी जागरुक करें ।

 प्रभारी थाना कालांवाली ने कहा की नशा नाश की जड़  है । नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है । समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब ,चरस,गुटखा,सिग्रेट, बिड़ी , खैनी पहले का चलन बढ रहा है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है उन्होने  कालेज की छात्राओं को नशे से दुर रहने और अन्य लोगों को भी जागरुक करने के लिए सन्देश दिया । उन्होने सभी छात्राओं से स्वयं बुराईयो से दुर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया और कहा की आपके आस पास कोई नशा बेचता है तो उसकी सुचना पुलिस को दे आपका नाम और पता गुप्त रखा जायेगा ।
 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram