logo

पुलिस अधीक्षक ने पुण्य श्रावणी हरियाली अमावस्या पर गांव चौटाला की गउशाला में किया पौधारोपण

FG
वातावरण होगा स्वच्छ तो हम सब रहेंगे स्वस्थ: दीप्ति गर्ग आईपीएस

पुलिस अधीक्षक ने पुण्य श्रावणी हरियाली अमावस्या पर गांव चौटाला की गउशाला में किया पौधारोपण 


वातावरण होगा स्वच्छ तो हम सब रहेंगे स्वस्थ: दीप्ति गर्ग आईपीएस


डबवाली 04 अगस्त । वातावरण स्वच्छ होगा तो ही हम सब भी स्वस्थ रह सकते हैं और वातावरण के स्वच्छता का सीधा सा नाता पेड पोधो से है। आओ हम सभी मिलकर पेड़-पौधे लगाकर अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक संसाधनों की अमूल्य सौगात दें। ये उधगार आज पुण्य श्रावणी हरियाली अमावस्या पर पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग ने गांव चौटाला में पोधारोपण करने पर सभी ग्रामवासीयों को सम्बोधित करते हुए कही। 
             उन्होने कहा कि वृक्ष निरंतर कार्बन डाइऑक्साइड छोडते है और आक्सीजन छोडते हुए सूर्य की मदद से अपना भोजन तैयार करते हैं। पेडों द्धारा आक्सीजन यानि प्राणवायु छोडने के कारण मानव जिन्दा रह सकता है। मानव का जीवन वृक्षो पर आधारित है अन्यथा सृष्टि नष्ट हो जाऐगी। आजकल वातावरण प्रदूषण से विश्व चितिंत है , मानव जीवन खतरे मे है इसलिये सृष्टि के सरक्षंण के लिये हमे ज्यादा से ज्यादा पेड लगाने चाहियें और उनकी देखभाल करके विश्व कल्याण मे अपना योगदान देना चाहिए। 


    इस अवसर पर माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने पोधारोपण करने उपरान्त मौजुद महिलाओं व पुरूषो तथा बच्चो को नशे के बारे में जागरूक किया और कहा कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है । समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । शराब ,चरस,गुटखा,सिग्रेट, बिड़ी , खैनी पहले का चलन बढ रहा है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन ,अफीम , पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ के साथ साथ धन की हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्वाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। । उन्होने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो पुलिस को सूचना भी दे । सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी ।

इस अवसर पर  प्रभारी चौंकी चौटाला एएसआई आनन्द कुमार व चौटाला के सरपंच व अन्य मोजीजगण व्यकित हजारों की सख्यां में मौजुद थे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now