सुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार, NTA को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट का NEET
Jun 11, 2024, 16:46 IST
NTA को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। ये याचिका स्टूडेंट शिवांगी मिश्रा और 9 अन्य स्टूडेंट्स ने रिजल्ट की घोषणा से पहले 1 जून को दायर की थी। इसमें बिहार और राजस्थान के एग्जाम सेंटर्स पर गलत क्वेश्चन पेपर्स बंटने के चलते हुई गड़बड़ी की शिकायत की गई थी
और परीक्षा रद्द कर SIT जांच की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA से कहा- NEET UG की विश्वसनीयता प्रभावित हुई है। हमें इसका जवाब चाहिए। अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">
.png)