logo

राजकीय उच्च विद्यालय माखोसरानी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

sasas

राजकीय उच्च विद्यालय माखोसरानी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित 

शिक्षा सत्र 2023-24 में मेरिट हासिल करने वाले 12 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

प्रतिभाओं का सम्मान करना जरूरी : मुख्याध्यापक सुरेश बैनीवाल 

चोपटा। खंड के गांव माखोसरानी स्थित राजकीय हाई स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सत्र 2023 - 24 के दौरान विद्यालय में मेरिट हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के मुख्य अध्यापक सुरेश बैनीवाल ने बताया कि शिक्षा सत्र 2023-24 में विद्यालय के 43 बच्चों में से 12 बच्चों ने मेरिट हासिल की थी।

इन बच्चों की हौसला अफजाई के लिए सम्मान समारोह में मीनू वाला, मीनाक्षी, कांता,आरती, अंशुल, पुष्पा, रूबी रानी, मुकेश, खुशबू, सुमन, सोनम व शर्मिला को  सुरेश कासनिया, बुधराम भाकर द्वारा विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अध्यापक सुरेश कुमार बैनीवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत और लगन के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल कर रहे हैं और प्रतिभाओं का सम्मान करना जरूरी होता है। इस मौके पर एसएमसी प्रधान विजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह, अध्यापक मदन सिंह, सुरेंद्र कुमार, शांति देवी, सुमन, मधुबाला, कविता सहित छात्र-छात्राएं  मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now