केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्री के साथ मैट्रो रेल के विस्तारीकरण और आरआरटीएस को स्थापित करने के लिए हुई बैठक
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्री
Oct 23, 2024, 10:20 IST
आरआरटीएस को स्थापित करने के लिए हुई बैठक
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का बयान सराय कालेखां से पानीपत तक जाने वाली आरआरटीएस को करनाल तक और सराय काले खा से धारूहेड़ा तक RRTS को बावल-शाहजहांपुर तक बढ़ाया जाएगा - केन्द्रीय मंत्री
मैट्रो को गुरूग्राम के पालम विहार से एयरपोर्ट को जोडने पर अध्ययन किया जाएगा
दो अलग अलग लाईनें बिछाने पर भी संभावनाओं को तलाशा जाएगा - केंद्रीय मंत्री
गुरूग्राम से फरीदाबाद के बीच भी आरआरटीएस, ज़ेवर एयरपोर्ट तक होगी कनेक्टिविटी
गुरूग्राम के सैक्टर-56 से पंचगांव तक की प्रस्तावित मैट्रो लाईन की डीपीआर प्राप्त होने के बाद मंजूरी केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा 15 दिन के भीतर दे दी जाएगी
बल्लभगढ़ से पलवल और बहादुरगढ़ से आसोधा तक मेट्रो विस्तार का होगा अध्ययन
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now