अध्यापकों ने की खैरेकां के पास बंद रोड खोलने की मांग सलाह संगठन ने भी कर्मचारियों की मांग को ठहराया जायज
Teachers demanded opening of closed road near Kharekan. Salah organization also justified the demand of the employees.
Feb 18, 2024, 16:26 IST

सिरसा। सिरसा से डबवाली रोड पर ड्यूटी जाने वाले अध्यापकों ने खैरेकां के निकट रोड बंद किए जाने के कारण आ रही समस्याओं को देखते हुए प्रशासन से इस रोड को खोलने की मांग की है। आशा, वरूण बजाज, प्रवीन, सुमन, निंद्र, नवीन सहित अन्य अध्यापकों ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते प्रशासन की ओर से सरकार के आदेशों पर खैरेकां रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सिरसा से डबवाली रोड पर आसपास के गांवों में रोजाना सैकड़ों टीचरों का आवागमन होता है। उन्होंने बताया कि खैरेकां रोड बंद किए जाने के कारण उन्हें बरनाला रोड होते हुए गांव नेजाडेला कलां, मल्लेवाला, सहारणी होते हुए खैरेकां से आगे रोड पर जाकर मेन रोड पर चढऩा पड़ता है, जिस कारण जो सफर 20 से 25 किलोमीटर का था, वो अब दोगुणा यानि 60 किलोमीटर के करीब हो गया है। जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक परेशानियां भी झेलनी पड़ रही है। अध्यापकों ने बताया कि रूट लंबा होने के कारण अध्यापकों को ड्यूटी पहुंचने में भी समय लगता है। कई बार तो जाम अधिक होने के कारण वे तय समय पर ड्यूटी भी नहीं पहुंच पा रहे, जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। सभी अध्यापकों ने प्रशासन से मांग की कि कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए इस रोड को तुरंत प्रभाव से खोलकर कर्मचारियों के साथ आम पब्लिक को भी राहत पहुंचाई जाए। स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा सलाह के प्रदेश अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने भी इस मांग को जायज ठहराते हुए कहा है कि शीघ्र यह सभी रास्ते खोले जाएं, ताकि अध्यापक व दूर-दराज में जाने वाले कर्म
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">