logo

संगीत प्रतियोगिता में इस स्कूल के बच्चों ने बिखेरा जलवा

बच्चों ने बिखेरा जलवा
xa
संगीत प्रतियोगिता

संगीत प्रतियोगिता में इस स्कूल के बच्चों ने बिखेरा जलवा

भारत विकास परिषद रानियाँ द्वारा देश भक्ति के गीतों पर आधारित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता करवाई गईं ; जिसमें म्यूज़िक अध्यापक मोहित खन्ना और गायत्री द्वारा तैयार की गई द जीनियस स्कूल की टीम (आँचल, प्रभजोत, अंशिका, मानवी, खुशी, निकिता, जन्नत और रायकौर) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने हुनर को प्रदर्शित किया । जबकि द गुरुकुल स्कूल की टीम दूसरे व डी. ए. वी. स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही । सभी टीमों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न दे कर उनका सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक श्रीमान अशोक जी गुप्ता ने की जबकि प्रांतीय संयोजक श्रीमान हरबन्स नारंग व प्रदीप गाबा जिला सह-समन्वयक श्रीमान सुरेश सिंगला भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में जज के रूप में डबवाली के म्यूजिक अध्यापक दीदार सिंह व गुरिन्द्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गुरुकुल स्कूल में करवाई गईं इस प्रतियोगिता में शाखा अध्यक्ष जोगिंद्र मेहता, डॉ मदन वर्मा, गगन दीप जालंधरा, कुलदीप बसरा, कर्म सिंह, सुखराज सिंह, जसविंदर गोरा भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में एक 81 वर्षीय बुजुर्ग श्री हर भगवान कम्बोज को समाज में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।अंत में विद्यालय के संचालक  सुखराज सिंह जोसन ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now