logo

नशा मुक्ति टीम सिरसा ने सिरसा के 65 गांवो में सर्वे कर 869 ड्रग पीड़ितों की पहचान की, 427 का उपचार शुरू 53 युवाओं ने पाई नशे से मुक्ति।

पंचायत के निवेदन पर एडीजीपी की ड्रग मुक्त टीम ने गांव सिकन्दर पूर मे डाला डेरा

aaa
एडीजीपी के निर्देश पर टीम ने इन गांवों मे पुनः सर्वे अभियान शुरू कर आये सुधार की फीड बैक ली।

नशा मुक्ति टीम सिरसा ने सिरसा के 65 गांवो में सर्वे कर 869 ड्रग पीड़ितों की पहचान की, 427 का उपचार शुरू 53 युवाओं ने पाई नशे से मुक्ति।

एडीजीपी के निर्देश पर टीम ने इन गांवों मे पुनः सर्वे अभियान शुरू कर आये सुधार की फीड बैक ली।

  पंचायत के निवेदन पर एडीजीपी की ड्रग मुक्त टीम ने गांव सिकन्दर पूर मे डाला डेरा


दो दिन मे 2 दर्जन ड्रग पिडितो की पहचान।

डॉ एम रवि किरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार के निर्देशन में हिसार मंडल में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला पुलिस सिरसा की नशा मुक्ति टीम ने अब तक 65 गांवो में डोर टू डोर सर्वे कर 869 युवाओं की पहचान की है।

 टीम ने सभी नशा पीड़ितों की काउंसलिंग करवाई व अभी तक  जरूरतमंद 427 युवाओं का उपचार शुरू करवाया है, जिनमे से 53 लोगों ने नशे की लत से छुटकारा पाया है।

एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता ने बतलाया एडीजीपी हिसार मंडल के निर्देशानुसार इन 67 गांव में टीम द्वारा अब तक किए गए कार्यों व उसके परिणामों की पुनः समीक्षा हेतु अभियान शुरू किया गया है।  अभियान के तहत जिले इन गावो के सभी युवाओं से मिलकर उनकी वर्तमान स्थिति बारे पूरी रिपोर्ट ली जाएगी।

पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत भूषण ने बतलाया कि एडीजीपी के निर्देशानुसार सिरसा की नशा मुक्ति टीम ने इस सप्ताह मे गांव नरेल खेडा,बगुवाली,सुचान कोटली मे दोबारा सर्वे का काम शुरू कर दिया है, नशा पिडितो का काउंसलिंग व उपचार शुरू करवाया जा रहा है, जिससे काफी सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा सुधरते नशा पीड़ितो को जिम्मेदारी भी दी जाएगी कि वे वर्षा ऋतु मे कम से कम दो-दो पौधे लगाए व नशे की लत में पड़े अन्य युवाओं को भी प्रेरित कर उन्हें नशें की लत से छुटकारा दिलवाने में सहयोग करेंगे। 

उन्होंने कहा गांव में ड्रग तस्करी के धंधे में शामिल व अन्य संदिग्ध आदमियों की सूची भी तैयार की जा रही है जिनकी चोरी, स्नैचिंग, लुट ,डकैती आदि की गतिविधियों में शामिल होने की संभावना है।

इस कड़ी में  पिछले दो सप्ताह चल रहे अभियान की प्रगति जानने के लिए आज एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार उपस्थित हुए। उन्होंने गांव सिकन्दर  दौरा कर गांव मे नशे की समस्या का जायजा लिया। प्राथमिक सर्वेनुसार गांव में लगभग 50 ऐसे युवा जो नशे के दलदल में फंसे है। उन्होंने कहा नशे की लत एक बीमारी है व इसका डॉक्टर इलाज संभव है,पीड़ित युवाओं के परि

जनों की भी काउंसलिंग जरूरी है ताकि पीड़ितो को ठीक ढंग से हैंडल कर सके व सुधार की प्रक्रिया में सहयोग कर सकेंगे।
गांव  सिकन्दर पूर सरपंच मलकीत सिंह भूलर ने भी अपने विचार रखें व गांव को नशामुक्त बनाने मे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने हरियाणा पुलिस के मुखिया श्री शत्रुंजीत कपूर, एडीजीपी हिसार मंडल, डॉक्टर एम रवि किरण, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण जी का इस अभियान के लिए आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर टीम प्रभारी उपनिरीक्षक गजन  सिंह, उप निरीक्षक प्रताप सिंह  गांव पंच जसवीर सिंह गोकुल सिंह,कबेल सिंह युवा समाज सेवी अर्जुन सिंह, अवतार सिंह आदि शामिल रहे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram