logo

उपायुक्त ने खरखौदा उपमंडल की मुख्यमंत्री घोषणाओं की स्टेटस रिपोर्ट तलब करते हुए शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

-छपड़ेश्वर तालाब के सौंदर्यकरण पर असंतोष जताते हुए उपायुक्त ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
 
मुख्यमंत्री घोषणाओं
-खांडा गांव के सभी तालाबों का करवायेंगे सौंदर्यकरण, ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित-उपायुक्त डा. मनोज कुमार
 
-तालाबों की पचास मीटर की परिधि में न फैलायें कूड़ा-कर्कट, गंदे पानी की निकासी पर किया मंथन
-उपायुक्त ने खरखौदा में अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किये जाने वाले विकास कार्य की समीक्षा की
खरखौदा-सोनीपत, 10 फरवरी।                 उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने उपमंडल खरखौदा के विकास को मजबूती देने के लिए की गई मुख्यमंत्री घोषणाओं की वर्तमान स्टेटस रिपोर्ट तलब करते हुए समयबद्घता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अब निर्धारित की गई समयावधि में कोई भी घोषणा लंबित रहती है तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्घ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया, जिसमें छपड़ेश्वर तालाब के सौंदर्यकरण पर उपायुक्त ने असंतोष जताते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए तलब किया।
एसडीएम कार्यालय खरखौदा में उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नगर पालिका के तहत किये जाने वाले विकास कार्यों की भी गंभीरता से पड़ताल की। अंबेडकर पार्क का निर्माण व अवैध कब्जा हटवाने, जोहड़, शिव चौक, छपड़ेश्वर व बस अड्डïा के पीछे वाले जोहड़ के सौंदर्यकरण के साथ गंदे पानी की निकासी पर चर्चा की। उन्होंने खांडा में गलियों के निर्माण, तालाबों की सफाई, सिसाना जुआं माईनर में पंप लगाने, विभिन्न गांवों में व्यायामशालाओं की स्थापना, मंडोरा व सिसाना में खेल स्टेडियम, झरोंठी में पार्क, सामुदायिक केंद्र, दादा शहीदवाला तालाब, लाईब्रेरी, फरमाणा खरीद केंद्र को अपग्रेड करने, खरखौदा शहर के प्रमुख सडक़मार्ग व पीपली रोड की गंभीरता से समीक्षा की। इन कार्यों के लिए उन्होंने समयावधि का निर्धारण किया। साथ में उन्होंने निर्देश दिए कि जिन विकास कार्यों के टेंडर हो चुके हैं उन्हें तीन सप्ताह के भीतर प्रारंभ करवायें।
उपायुक्त ने पंचायती भूमि पर हर प्रकार के अवैध कब्जों को हटवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि खरखौदा में एक बेहतरीन पुस्तकालय की स्थापना करवाई जाएगी, जिसके लिए उन्होंने एसडीएम को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर मारूति प्लांट को लेकर भी चर्चा करते हुए कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनकी मांगों को पूर्ण करवाने का भरोसा दिया। बैठक के उपरांत उपायुक्त ने विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। इसकी शुरुआत उन्होंने छपड़ेश्वर मंदिर वाले तालाब से की, जिसकी चारदिवारी, ग्रिल आदि कार्य के निरीक्षण पर वे संतुष्टï नजर नहीं आये।
इसके उपरांत उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने खरखौदा मुख्य मार्ग पर गंदे पानी से नगरवासियों को निजात दिलाने के लिए स्थापित किये जा रहे पार्क व तालाब का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन पार्क के साथ जमीन पर कब्जों की भी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। गंदे पानी के जमावड़े को दूर करने के लिए उन्होंने उस स्थान के सदुपयोग के निर्देश दिए। इसके बाद वे खांडा गांव में पहुंचे जहां उन्होंने वरिष्ठï अधिकारी डा. राज सिंह के साथ गांव के तालाबों के सौंदर्यकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नागा वाले तालाब तथा उसके साथ स्थापित की जा रही संविधान गैलरी आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गांव के सभी तालाबों का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित है। तालाबों की पचास मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का कूड़ा-कर्कट व गोबर न फैलायें।
इस दौरान जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम ज्योति मित्तल, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, कुलवीर सिंह, गुलशन कुमार, अश्विनी कौशिक, आशिक खान आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now