logo

चुनाव आयोग की वेबसाइट वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर सुविधा उपलब्ध :- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार

Facility available on Election Commission website voters.eci.gov.in :- District Election Officer and DC Prashant Panwar
 
चुनाव आयोग

कैथल, 11 अप्रैल (        )जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते दौर में चुनाव आयोग ने भी चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है। डीसी ने कहा कि अगर मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम गया है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन एप या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट  voters.eci.gov.in  से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी को डिजी लॉकर में भी अपलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।

          उन्होंने बताया कि ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के  PDF   वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रुफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रुफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजीलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।

          उन्होंने बताया कि डिजिटल कार्ड को डाउनलोड करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन (eci.gov.in) पर विजिट करें। नए यूजर को अपने आपको रजिस्टर करना होगा। इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें। फिर ई-ईपीआईसी नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now