थाना औंढा पुलिस ने नाबालिका को बहलाफुसलाकर ले जाने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
![थाना औंढा पुलिस ने नाबालिका को बहलाफुसलाकर ले जाने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार](https://hardumharyananews.com/static/c1e/client/98061/uploaded/3839de752587ecb0edeffc43335de8f4.jpg?width=968&height=540&resizemode=4)
थाना औंढा पुलिस ने नाबालिका को बहलाफुसलाकर ले जाने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
डबवाली 27 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दिप्ती गर्ग IPS के दिशा-निर्देशानुसार तथा श्री जयभगवान उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली के कुशल नेतृत्व मे अवैध वाछिंत व भगोड़ो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना औंढा पुलिस ने नाबालिका को बहलाफुसलाकर ले जाने के मामले में आरोपी गगनदीप पुत्र आत्माराम निवासी पंजकोसी पजांब को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी थाना औंढा नि. अनील कुमा ने बताया कि दिनाकं 05.07.2024 को पिड़ीता के नाना की शिकायत पर नामजद आरोपी द्वारा उसकी नाबालिक दोहती को बहलाफुसलाकर भगाकर ले जाने पर मामला दर्ज किया गया था । मामले की जाँच के दौरान नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को आज अदालत में पेश किया जायेगा ।