पुलिस ने लोहे के एंगल चोरी की घटना को मात्र 12 घंटो में सुलझाते हुए युवक को काबू किया

रानियां थाना पुलिस ने लोहे के एंगल चोरी की घटना को मात्र 12 घंटो में सुलझाते हुए युवक को काबू किया ।
सिरसा ---- जिला भर में संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की रानियां थाना पुलिस ने बीते दिन रानियां थाना क्षेत्र के गांव धनूर में रोड़ पर लगी लोहे के एंगल चोरी की घटना को मात्र 12 घंटो में सुलझाते हुए आरोपी को काबू किया है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र रामफल निवासी वार्ड़ नंबर 28 सिरसा के रुप में हुई है ।उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर रानियां थाना में चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । उन्होंने बताया कि रानियां थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए आरोपी को मात्र 12 घंटो में काबू कर उसकी निशानदेही पर चोरी शुदा 34 लोहे के एंगल बरामद कर लिए है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश किया जाएगा । आरोपी से पूछताछ की जाएगी,पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।