मौजूदा भाजपा सरकार ने जलियांवाला बाग कांड की याद करवाई ताजा: औलख

मौजूदा भाजपा सरकार ने जलियांवाला बाग कांड की याद करवाई ताजा: औलख
किसान आंदोलन-2 के 171वें दिन पूरे देश में भाजपा के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन: औलख
सिरसा। किसान महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर के दो माह बाद भी कार्रवाई न करने के विरोध में बीकेई ने प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख के नेतृत्व में सिटी थाने का घेराव किया। पुलिस अधिकारियों द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना स्थगित कर दिया गया।
बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि किसान आंदोलन-2 में शंभू व खनौरी बॉर्डर पर किसानों पर गोलियां चलवाने वालों को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित करवाने की सिफारिश करने वाली हरियाणा की भाजपा सरकार ने ब्रिटिश काल की यादें ताजा कर दी है। औलख ने एसकेएम गैर राजनीतिक व केएमएम के आगामी प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर मार्च और नए बने तीनों क्रिमिनल लॉ की कॉपियां फूंकी जाएंगी। 15 सितंबर को जींद जिले की उचाना अनाज मंडी में देशव्यापी किसान महापंचायत की जाएगी,
जिसमें पूरे देश के किसान नेता आएंगे व उत्तर भारत से लाखों की संख्या में किसान इक_े होंगे। इसी तरह दूसरी किसान महापंचायत कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी में 22 सितंबर को की जाएगी। इस मौके पर किसान नेता प्रकाश ममेरा, अंग्रेज सिंह कोटली, बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल सिंह, नथा सिंह झोरड़ रोही, गुरजीत सिंह मान, अमरीक सिंह बाजवा, गुरदीप सिंह, सरदूल सिंह, लाभ सिंह, शिरा सिंह, बलकार सिंह, कुलतार सिंह, दीपू गिल, कंता सिंह मौजूद रहे।