logo

डबवाली रोड पर पिस्तौल के बल पर मोबाइल शॉप संचालक से हुई लूटपाट की गुत्थी सुलझी,आरोपी युवक काबू

डबवाली
zaaaaaaaaaaa
मोबाइल

सिरसा--- बीती 15 अप्रैल को शहर के डबवाली रोड पर स्थित एक मोबाइल शॉप संचालक से पिस्तौल के बल पर हुई हजारों रुपए की लूटपाट की गुत्थी को शहर की सिविल लाइन थाना तथा सीआईए सिरसा पुलिस की सयुंक्त टीम ने सुलझा लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमन बेनीवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी चतरगढ़ पट्टी, सिरसा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त पिस्टल, मोटरसाइकिल तथा लूटी गई राशि बरामद की जाएगी । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक बी कॉम पास है, और नशे करने का आदि है

।थाना प्रभारी ने बताया कि नशे की पूर्ति के लिए ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि इस वारदात पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सीआईए सिरसा तथा सिविल लाइन थाना की पुलिस टीमों का गठन कर इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मोबाइल शॉप संचालक रमेश कुमार पुत्र करमचंद निवासी विष्णु कॉलोनी, सिरसा की शिकायत पर सिविल लाइन थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">