logo

बीते मार्च माह के दौरान चलाए गए विशेष अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए है - पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण

 जिला पुलिस ने बीते मार्च माह के दौरान  विभिन्न मामलों में वांछित 92 भगौड़ो को काबू किया है । 
 
https://www.canva.com/design/DAF-bTpOP6w/e_50wiKnpHJGwLtBNk6L3w/view?utm_content=DAF-bTpOP6w&utm_campaign=share_your_design&utm_medium=link&utm_source=shareyourdesignpanel
 मार्च माह के दौरान करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ तथा 5 अवैध पिस्तौल बरामद।
 

  गैरकानूनी धंधा करने वालों की खोज- खबर लेकर उनकी धरपकड़ में और तेजी लाई जाएगी :- पुलिस अधीक्षक  । 


सिरसा------------पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में बीते मार्च माह के दौरान जिला पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी कार्य करने वालो के खिलाफ चलाए गए विशेष  अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आए हैं  । बीते मार्च माह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने जहां मादक पदार्थ तस्करों तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया है, वहीं पुलिस ने विभिन्न मामलो में वाछिंत भगौड़ो खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अनेक आरोपियों को काबू कर उन्हे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।  ।  बीते मार्च माह की अवधि के  दौरान जिला पुलिस ने संपति विरुध अपराधियों,  नशे के कारोबारियों, अवैध असला धारको तथा सार्वजनिक स्थानों पर जुआ व सट्टा खाई वाली करने वालों तथा विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तथा विभिन्न गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त अनेक लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजकर करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ , चोरीशुदा संपति  तथा अवैध हथियार  बरामद करने में  सफलता हासिल की है । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा की अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपराधिक वारदातों को रोकने एवं उन्हें सुलझाने के लिए और अधिक मेहनत और लगन से कार्य करें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें तथा उनका सहयोग लेकर गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विभिन्न मामलों में वांटेड आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करें तथा लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करें। 
                                     
                      पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में कार्य करते हुए जिला पुलिस ने बीते मार्च माह के दौरान नशे के कारोबारियों, अवैध असला धारको, सार्वजनिक स्थलो पर जुआ तथा सट्टा खाई वाली करने वालों तथा संपति विरुध अपराध करने वालों अपराधियों पर कारगर ढ़ग से अंकुश लगाने में सफल रही है । जिला पुलिस ने बीते माह मार्च की अवधि के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 28 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 40 लोगों के कब्जा से 5 किलो 700 ग्राम अफीम, 280 ग्राम 73 मिलिग्राम हेरोइन, 149 किलोग्राम डोडा व चूरा पोस्त  बरामद किया है ।  विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बीते मार्च माह की अवधि के दौरान कुल 92 भगौड़ो को काबू कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। जिला पुलिस ने  संपित विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बीते मार्च माह के दौरान संपत्ति विरूद्ध अनेक  मामलों का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर करीब 9 लाख रुपए की चोरोशुदा सम्पति बरामद की है ।  अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, जिला पुलिस ने बीते मार्च माह की अवधि के दौरान अवैध असला धारकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत 9 अभियोग दर्ज कर 5 अवैध पिस्तौल  बरामद कर 10 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा । इसी प्रकार आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इस अवधि के दौरान जिला पुलिस ने 93 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 94 लोगों के कब्जा से 1600 बोतल देशी शराब,1985 लीटर लाहन तथा 330 बोतल अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते बीते मार्च माह के दौरान 61 अभियोग दर्ज कर 92 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 3 लाख 47 हजार 655 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की गई है । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में  और तेजी लाए। उन्होंने कहा है कि शिकायत लेकर आने वाले फरियादी की बात को गंभीरता से सुनवाई कर उसे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास करें ताकि आम आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram