logo

15 गांवों के ग्रामीणों का संघर्ष आखिकार रंग लाया

The struggle of the villagers of 15 villages finally bore fruit
15 गांवों के ग्रामीणों का संघर्ष आखिकार रंग लाया 
जगदीश चोपड़ा ने मुंह मीठा करवाकर धरना करवाया समाप्त
 
सिरसा। केंद्र व राज्य की सरकार शुरू से ही किसानों के प्रति बेहद संजीदा रही है। जिसके उदाहरण समय-समय पर किसानों के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाएं हंै। योजनाओं के क्रियान्वयन में थोड़ा विलंब जरूर हुआ है, लेकिन क्रियान्वयन के बाद अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा है। उक्त बातें भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चौपड़ा ने सोमवार को लघु सचिवालय में धरनारत ग्रामीणों से कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने किसानों की मांग पर धिंगतानिया खरीफ चैनल के लिए 54 करोड़ व सलारपुर-भंबूर चैनल के लिए 12 करोड़ रुपए तुरंत प्रभाव से मंजूर कर दिए थे, लेकिन तकनीकी कारणों से यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया। चौपड़ा ने कहा कि इसके बाद किसानों की मांग पर उन्होंने पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने अपने स्तर पर सभी कागजी कार्रवाई पूरी करवाई, ताकि इस प्रोजेक्ट को तुरंत प्रभाव से अमलीजामा पहनाया जा सके। इसके बाद उन्होंने 8 किसानों को साथ लेकर जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग के साथ प्रतिनिधिमंडल की नवनियुक्त सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात करवाई। सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस प्रोजेक्ट के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर किसानों को बड़ी राहत दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने कहा कि इस कार्य में समय जरूर लगा है, लेकिन काम बढिय़ा होगा। उन्होंने कहा कि सभी किसान इस संघर्ष के लिए बधाई के पात्र हंै। इस मौके पर संयुक्त किसान संघर्ष समिति के प्रधान हीरा सिंह ने कहा कि पिछले करीब 2 माह से वे अपनी समस्याओं को लेकर संघर्षरत थे। उन्होंने कहा कि समिति ने ये धरनास्थल पर शुरू से ही निर्णय लिया था कि कोई भी राजनीतिक पार्टी से संबंधी व्यक्ति धरनास्थल पर नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चौपड़ा ने इस मामले में पूरी दिलचस्पी दिखाई और किसानों की मांग का पूरा समर्थन किया। 29 मार्च को उन्होंने सीएम से मुलाकात करवाई। प्रधान ने कहा कि कुछ हमारी भी कमियां थी, क्योंकि शुरूआत में सभी गांवों के लोग एकत्रित नहीं हुए थे। हीरा सिंह ने कहा कि सीएम के आश्वासन के बाद एकबारगी धरना स्थगित कर दिया गया है। उन्हें उम्मीद है कि इस कार्य में थोड़ा समय जरूर लग सकता है, लेकिन यह प्रोजेक्ट अब सिरे जरूर चढ़ेगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने कहा कि हम किसान के हंै और किसान हमारे हंै। उन्होंने कि इससे पहले भी भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य जगदीश चोपड़ा ने सिरसा जिले के लिए जो भी प्रोजेक्ट लिए थे, उन्हें पूरा करके दिखाया है। इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की पहल भी उन्होंने ही की थी और पूरा कर दिखाया है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अमर सिंह घोटिया, वरिष्ठ नेत्री रेणु शर्मा, तरसेम सामा, विजय कुमार, दर्शन सिंह, राजेश जलंधरा, महेंद्र धिंगतानियां सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram