logo

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कैंपेन स्ट्रेटजी में होने जा रहा है बड़ा बदलाव

लोकसभा चुनाव
xa
बड़ा बदलाव


* कांग्रेस पार्टी अपना मैनिफेस्टो 5 अप्रैल को दिल्ली में जारी करने जा रही है। मैनिफेस्टो को लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस बार कांग्रेस ने मैनिफेस्टो को लोगों तक पहुंचाने के लिए "बैक टू बेसिक" का सहारा लेने जा रही है।

यानी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के जरिए डोर टू डोर कैंपेन करेगी। इसके लिए पार्टी चुनाव लड़ने वाली सभी संसदीय सीटों पर अपनी "स्पेशलिस्ट" टीम भेज चुकी है। ये स्पेशलिस्ट टीम उम्मीदवारों के साथ मिलकर कांग्रेस को न्याय गारंटी के साथ स्थानीय मुद्दों को घर घर पहुंचाएगी।

* कांग्रेस पार्टी ने इस बार 11 करोड़ न्याय गारंटी कार्ड छपवा लिया है। इन न्याय गारंटी को लोगों तक पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य के स्तर पर कॉल सेंटर खोल चुकी है। जिसके जरिए राउंड द क्लॉक लोगों तक कांग्रेस की गारंटी को पहुंचाया जाएगा।

* कांग्रेस पार्टी इस बार तकरीबन 325 के करीब सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। सीटों के विनीबिलिटी के हिसाब से दो तरह के रणनीति बनाई गई है। जीतने की संभावना जहां ज्यादा है उसके लिए एक्सपर्ट और

स्पेशलिस्ट टीमों को अभी से ग्राउंड पर उतार दिया गया है। जो हाइब्रिड मोड में चुनाव प्रचार की अगले दो महीने मॉनिटरिंग करेंगे। पार्टी इस बार आधुनिक टेक्नोलॉजी से ज्यादा परंपरागत तरीकों से प्रचार पर विश्वाश करेगी।

* कांग्रेस नेतृत्व आने वाले दिनों इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ प्रादेशिक स्तर पर ज्वाइंट कैंपेन करेगी। मतलब हर प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व उस प्रदेश के इंडिया गठबंधन के बड़े नेता के साथ मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अगले 60 दिनों में 40 दिन से ज्यादा चुनाव प्रचार करेंगे। हर दिन खरगे दो से तीन रैली को करेंगे संबोधित !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now