logo

Haryana news फतेहाबाद के इन गाँवों में बनेगी 2.5 करोड़ की लागत से ये सड़के 40 साल पुरानी मांग पूरी

पिरथला से फतेहपुरी सड़क मंज़ूर, अढ़ाई करोड़ से बनेगी सड़क
 
Haryana news फतेहाबाद के इन गाँवों में बनेगी 2.5 करोड़ की लागत से ये सड़के 40 साल पुरानी मांग पूरी
-लोगों की चालीस वर्ष पुरानी मांग को पंचायत मंत्री ने करवाया पूरा
 
टोहाना, 10 फरवरी। विधानसभा क्षेत्र के गांव पिरथला से फतेहपूरी तक सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। पिछले चालीस वर्षों की पुरानी मांग पूरी हो रही है। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ग्रामीण विकास विभाग से इस सड़क को मंजूरी प्रदान की है। इस सड़क के बनने पर गांव पिरथला, फतेहपुरी और ठरवा के नागरिकों को बड़ा फायदा होगा। 
    विकास एवं पंचायत विभाग ने इस सड़क के लिए दो करोड़ 53 लाख रुपये का बजट अलाट कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका निर्माण किया जाएगा। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही हैं, उन्हें सुविधा देने के लिए उनके मांग अनुरूप काम किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्ष से लोग इस सड़क निर्माण की मांग कर रह थे। अब इसको मंज़ूर किया गया है। उन्होंने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है। टोहाना विकास के मार्ग पर अग्रणी बना है और प्रदेश के बड़े प्रोजेक्ट क्षेत्र में आए है। उन्होंने कहा कि टोहाना के विकास की गति को बरकरार रखा जाएगा और लोकहित में कामों को करवाया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now