आपको छठी का दूध याद दिलेगा ऐलनाबाद का यह बाईपास
आपको छठी का दूध याद दिलेगा ऐलनाबाद का यह बाईपास
हरियाणा के ऐलनाबाद शहर के वाल्मीकि चौक से लेकर वार्ड नबर 1,2 व 3 के उपर से होकर गुजरने वाली मिनी बाईपास के खस्ताहाल होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मिनी बाईपास तलवाड़ा रोड़, डबवाली रोड को हनुमानगढ़ रोड़ से मिलाने का काम करती है। यहां सड़क पर बने बड़े बडे़ गड्डों से लोगों व वाहन चालकों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिनी बाईपास पर भारी वाहनों की दिन रात आवाजाही रहती है और सीजन के समय तो अनाज मंडी व अन्य जगहों पर जाने के लिए इसी फिरनी का उपयोग किया जाता है, लेकिन बाईपास की कोई सुध नहीं ले रहा है जिस कारण मिनी बाईपास पर बने बड़े बडे़ गड्डे वाहन चालकों व लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है।
क्षेत्र के मदन लाल का कहना है कि मिनी बाईपास पर बने गड्डे बरसात के समय बरसाती पानी से भर जाते है। जिससे वाहन चालकों को यह गड्डे दिखाई नहीं देते जिससे वह कई बार दुर्घटना का शिकार होकर चोटिल भी हो चके है। कई कई जगह तो गड्डे इतने बड़े हो गए है कि इनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। समय रहते इन्हें सही नहीं करवाया तो किसी को भी जानमाल का नुक्सान उठाना पड़ सकता है। वहीं सुरेन्द्र मौर्य का कहना है कि मिनी बाईपास पर डाली गई सीवर लाईन के बनाए गए मैनहाल भी काफी सालों पुराने हो गए है और वह सड़क के लेवल से भी काफी नीचे है। जिससे यहां आए रोज मैनहाल के ढक्कन टूटे रहते है और बार बार कहने के बावजूद भी कई दिनों तक ढक्कन नहीं लगते। आसपास के लोग अपने स्तर पर ही मैनहाल के ढक्कन पर इंट पत्थर डालकर उसका लेवल सड़क के बराबर करते है जिससे कोई हादसा ना हो। लेकिन बरसात के बाद यह गड्डे फिर उभर आते है। लेकिन फिर भी संबंधित विभाग इस और कोई ध्यान नहीं देता है।
विजय अठवाल कहते हैं कि मिनी बाईपास के एक साईड नाले का निर्माण हुआ है और इस नाले की काफी दिनों से सफाई नहीं हुई है जिससे पूरा नाला गंदगी से लबालब भरा पड़ा है और नाले पर पूरा दिन मक्खी मच्छर मंडराते जिससे बिमारिया फेलने का खतरा बना रहता है। लोगों ने स्थानीय नगरपालिका से तुरंत नाले की सफाई करवाने की मांग की ताकि फिरनी पर स्वच्छता बनी रहे। नगरपालिका ऐलनाबाद के प्रधान राम सिंह सोलंकी का कहना है कि अभी गड्डे और भी हो सकते है क्योंकि इस मिनी बाईपास को हमने टेंडर लगा रखा है और उसे अभी थोड़ा टाईम लगेगा। बरसाती पानी की निकासी के लिए मिनी बाईपास में पाईप लाईन डाली जाएगी। इसके बाद इस मिनी बाईपास को दुरूस्त किया जाएगा।