इस महिला पार्षद ने बिजली मंत्री अनिल विज को लिखा पत्र

इस महिला पार्षद ने बिजली मंत्री अनिल विज को लिखा पत्र
वार्ड नंबर 19 की पार्षद नीतू सोनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नगर निकायों में लगाए जा रहे समाधान शिविर की तर्ज पर अन्य विभागों में भी इसी प्रकार के शिविर आरंभ करने की मांग की है।गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजे पत्र में नीतू सोनी ने बताया कि नगर निकाय में लगाए जा रहे समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं काफी हद तक हल हुई हैं।
इन समाधान शिविरों में शहरवासियों और खासकर उनके वार्ड में रहने वाले लोगों की समस्याओं का हल हुआ है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय विभाग के बाद विद्युत विभाग, जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जैसे अन्य कई विभाग हैं जो सीधे लोगों से जुड़े हुए हैं।
नगर निकाय के बाद विद्युत विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग से भी लोगों की काफी शिकायतें हैं। बार बार संबंधित विभागों में शिकायतें देने के बाद भी लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इन विभागों में समाधान शिविर लगाने के बाद लोगों की समस्यओं का काफी हद तक निराकरण होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर लगने के बाद अधिकारियों की जवाबदेही तय हुई है। साथ ही लोगों के रूके हुए कामों को गति मिली है। ऐसे में इन शिविरों से लोगों को काफी राहत मिली है। साथ ही नगर पार्षद नीतू सोनी ने प्रदेश के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज एवं जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री रणबीर सिंह गंगवा को भी पत्र भेजकर संबंधित विभागों में जल्द समाधान शिविर शुरू करवाने की मांग की है।