logo

धर्म के साथ राजनीति करने वाला किसी के साथ अन्याय नहीं कर सकता, देश आज मोदी के साथ: गोपाल कांडा

xsss

 सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि जो धर्म के साथ राजनीति करता है वह किसी के साथ अन्याय नहीं कर सकता, देश-धर्म की रक्षा और बच्चों के भविष्य की खातिर देश की मोदी को ही वोट देगी। मोदी के नेतृत्व में


विश्व में देश का मान सम्मान बढ़ा है, भारत का आज दुनिया में अलग ही जलवा है। कांगे्रस में सब अपनी अपनी डुगडुगी बजा रहे है, मोदी की नीतियों को लेकर देश का वोटर मोदी के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए मतदाता कमल के फू ल पर ही वोट डालेगा।


वे सोमवार को हिसारिया बाजार स्थित कैंप कार्यालय में लोगों से मुलाकात के  बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थेे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हलोपा एनडीए का घटक दल है, हलोपा ने प्रदेश में भाजपा सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया, जो वायदा किया था आज भी उस पर कायम है, सरकार ने मेरे क्षेत्र में हर वो कार्य किया जो उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार को लेकर जब भी गांवों में सभा होगी रैली होगी और उनके कार्यक्रम तय होंगे वे भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के लिए वोट मांगने जाएंगे। देश के चुनाव में अलग सोच होती है आज जो हालात है पहले कभी नहीं थे, देश में सबसे ज्यादा राज करने वालों के समय देश का वो जलवा नहीं था जो आज है, पूरी दुनिया में भारत का जलवा ही जलवा है। मोदी की वजह से ही देश के लोगों को विश्व में मान सम्मान बढ़ा है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति कभी भी धर्म के बिना नहीं हो सकती, धर्म के साथ राजनीति करने वाला कभी किसी के साथ अन्याय नहीं कर सकता, यही वजह है कि देश का वोटर देश-धर्म की रक्षा और बच्चों के भविष्य को लेकर मोदी के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम आदित्य योगीनाथ और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहरलाल तीनों ही धर्म की रक्षा में लगे हुए है।


एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि  सिरसा की जनता भली भांति जानती है कि हमारी सोच क्या है, हलोपा प्रदेश की अनेक सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है और उसका अपना जनाधार है, हमें देश और सनातन धर्म की रक्षा की खातिर मोदी को वोट देनी है।  सिरसा संत, महात्माओं की धरती है इसलिए इसे धर्मनगरी कहते है, राम को मानने वाले लोग ज्यादा है, ये लोग भाजपा को जिताकर सीट मोदी की झोली में डालेंगे। उन्होंने मतदाताओं से एक अपील में कहा कि वोट जरूर करें और अधिक से अधिक मतदान करें, वोट की ताकत से देश और बच्चों का भविष्य बनता है, वोट उसी को दे जब लगे ही उसके हाथों में सनातन धर्म और देश दोनों ही सुरक्षित है, मत का दान महान होता है भाजपा के पक्ष में मतदान कर मोदी क ो मजबूत करें। उन्होंने कहा कि  आज मोदी की लहर है जो इस बात को स्वीकार नहीं करते वो अलग बात है, उन्होंने कहा कि वे सीटों की संख्या की बात नहीं करते पर इस बार भी मोदी की ही सरकार बनेगी क्योंकि देश का मतदाता देश की कमान फिर से मोदी को सौंपना चाहता है।


एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांगे्रस के हालात किसी से छुपे नहीं है, कांगे्रस नेता आपसी लड़ाई में लगे हुए है, इनके नेता अपनी अपनी डुगडुगी बजा रहे, मतदाता पहले ही इन्हें नकार चुका है, मोदी की नीतियों को सब जानते है, इन नीतियों को लेकर वोटर मोदी के साथ खड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंगलवार को सिरसा दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री मंगलवार को गोरीवाला में रैली को संबोधित करेंगे इसके बाद सिरसा में आएंगे, उनके सम्मान में उनकी ओर से एक होटल में भोज रख गया है। जिसमें शहर में प्रबुद्ध लोग भाग लेंगे, जो सीएम से रूबरू होंगे। सीएम के समक्ष नगर में होने वाले कार्य को लेकर चर्चा की जाएगी। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सिरसा में बाबा सरसांईनाथ मेडिकल कालेज निर्माण के लिए प्रक्रि या शुरू हो चुकी है।

किसानों द्वारा भाजपा उम्मीदवार का विरोध किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि  यह किसानों द्वारा विरोध नहीं किया जा रहा है किसान तो खेत में व्यस्त है,कुछ पार्टी के लोग ही किसानों के वेश में विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। तंवर के प्रति लोगों में नाराजगी के सवाल पर कहा कि ऐसा कु छ नहीं है, सुनीता दुग्गल का भी विरोध हुआ था पर वे रिकार्ड मतों से जीती,  लोग मोदी को वोट दे रहे है देखना यहां पर भी रिकार्ड जीत होगी। इस मौके  पर  गोपाल सर्राफ, गौरव गोयल, सुनील सर्राफ, प्रदीप मित्तल, महेंद्र सर्राफ , मुकेश सर्राफ, पूर्व पार्षद मनोज मकानी, पूर्व पार्षद रोहताश वर्मा,  मदन जांगडा, गुरदयाल सैनी, भूप सिंह सैनी एडवोकेट, सुभाष चौधरी, नरेंद्र कटारिया, लक्ष्मण गुज्जर और विजय  यादव मौजूद थे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram