logo

झूठ व जुमलों के सहारे सत्ता हासिल करने वालों को चलता करना होगा राज बना दो, हर घर को रोजगार देंगे : कुमारी सैलजा

Those who gained power with the help of lies and statements will have to stop, make a rule, will provide employment to every household: Kumari Selja
झूठ व जुमलों के सहारे सत्ता हासिल करने वालों को चलता करना होगा राज बना दो, हर घर को रोजगार देंगे : कुमारी सैलजा

पंचकूला/अंबाला/यमुनानगर।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र के लोगों से भावनात्मक होते हुए कहा कि एक बार राज बना दो, हर घर को रोजगार देंगे। हर घर में नौकरी का इंतजाम कर देंगे। रोजगार हासिल करना आप सभी का हक है, लेकिन भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने इस हक पर डाका डाल दिया। झूठ व जुमलों के सहारे सत्ता हासिल करने वालों को देश-प्रदेश से चलता करना होगा, तभी हर आम जन का भला हो सकेगा।

वे सोमवार को अंबाला लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस संदेश यात्रा के पहुंचने पर रायपुरानी, नारायणगढ़ व बिलासपुर में आयोजित जनसभाओं में बोल रही थीं। कुमारी सैलजा ने कहा कि देश-प्रदेश में 10 साल से भाजपा का कुशासन झेलने को लोग मजबूर हैं। माताएं-बहनें महंगाई की मार से त्रस्त हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिला। मोदी कहते थे, विदेश से काला धन लाएंगे, सभी के खाते में 15 लाख रुपये डालेंगे। लेकिन, बाद में ये कहने लगे, यह सब तो जुमला था। आज देश के हालात ऐसे कर दिए कि 80 करोड़ लोगों को हर माह 5 किलो अनाज पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इससे पता चलता है, गरीबी को घटाया नहीं, बढ़ाया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि देश के माहौल को पहचानते हुए राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से काश्मीर तक पैदल यात्रा की। अब मणिपुर से महाराष्ट्र की यात्रा पर हैं। सिर्फ जनता को न्याय दिलाने के लिए, भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। राहुल-खरगे की बात हरियाणा के हर आम जन तक पहुंचे, इसलिए हमने कांग्रेस संदेश यात्रा निकालने का प्रण लिया।

कुमारी सैलजा ने कहा कि अब आपको सोचना चाहिए कि इनके झूठ को कितना और झेलना है। क्या हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिला। क्या किसान की आय 2022 तक दोगुनी हो गई। किसान, गरीब, मजदूर, मध्यम वर्ग, युवा, महिला, छोटा दुकानदार, जिस किसी से भी बात करो, उसकी कोई न कोई दुखती रग मिल ही जाती है, जिसकी वजह भाजपा है। हमारा युवा काबिल है, लेकिन भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी में अव्वल बना दिया। युवा दूसरे देशों में अवैध तरीके से जाने को मजबूर है। कुमारी सैलजा ने कहा कि मकान, दुकान, खेत बेच कर परिजन बच्चों को डोंकी के जरिए सिर्फ इसलिए बाहर भेज रहे हैं, ताकि वे यहां भूखे न मरें। युवा जब रोजगार मांगता है तो प्रधानमंत्री कहते हैं पकौड़े तल लो, यह भी रोजगार है। बार-बार नेहरू को कोसने वालों को पता होना चाहिए कि एचएमटी का प्लांट नेहरू ने ही लगवाया था। हजारों लोगों को रोजगार मिला। विशेष पैकेज दिलाकर हमने इसे बंद होने से बचाया, लेकिन भाजपा ने एचएमटी की जगह सेब मंडी बना दी, जबकि हरियाणा में एक भी सेब पैदा नहीं होता। आने वाले दिनों में ये इस जमीन को किसी निजी हाथ में ही सौंप देंगे। हजारों लोगों को रोजगार देने वाले सूरजपुर सीमेंट प्लांट को भी इन्होंने बंद कर दिया। रोजगार और महंगाई के मुद्दे के साथ हम ही नहीं, राहुल गांधी-खरगे भी लोगों के बीच हैं। लोकतंत्र को बचाने की कोशिश में जुटे हैं। यात्रा के दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता, कालका से विधायक प्रदीप चौधरी, शमशेर सिंह गोगी, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, राजपाल भूखड़ी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, यात्रा के संयोजक डॉ अजय चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

----------------

हमारे हर घर में राम, हर दिल में राम

कुमारी सैलजा ने कहा कि अब जब चुनाव नजदीक आ गए हैं तो ये एक नया मुद्दा ढूंढ लाए। राम मंदिर को ही मुद्दा बनाने लगे। माताओं-बहनों को पता है कि हमारे घरों में तो दिन की शुरुआत ही राम-राम या जय रामजी से होती है। हमारे पूर्वजों ने हमें भगवान राम का नाम लेना चाहिए, न कि भाजपा ने। राम का नाम लेना हमारी संस्कृति है। हमारे हर घर में राम हैं, हर दिल में राम हैं। राम भाजपा-आरएसएस की कैद में नहीं हो सकते, वे तो सभी के हैं। राम पहले भी थे, आज भी हैं, आगे भी रहेंगे, भले ही राजनीतिक दल या फिर सृष्टि रहे न रहे।

----------------

बंदर के हाथ में उस्तरा दे दिया, वो उससे हमारा भाग्य काट रहा : सुरजेवाला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देश-प्रदेश की सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि इनके झांसे में आई देश-प्रदेश की जनता ने बंदर के हाथ में उस्तरा दे दिया, और अब वो उससे हमारे भाग्य को काट रहा है। प्रदेश के युवा से रोजगार का हक छीन रहा है। बच्चों की जान जोखिम में डालकर उन्हें युद्धग्रस्त इजरायल में भेजा जा रहा है। हमारे बच्चे भी सिर्फ इसलिए ही इजरायल जाने को तैयार हो रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि यहां भूखे मरने से अच्छा है, वहां पेट भर कर गोली खाकर ही मर जाएं।

सुरजेवाला ने कहा कि पूरा हरियाणा बेरोजगारी से ग्रस्त है, लेकिन उत्तर हरियाणा का इलाका और भी अधिक प्रभावित है। हमारे उच्च शिक्षित बेटा-बेटी आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन 10 साल से दिल्ली और हरियाणा की गद्दी पर विराजमान गुरु और चेला उनके सपनों को साकार नहीं होने दे रहे। हरियाणा सरकार ने 47 बार पेपर लीक किए। चपरासी से लेकर एचसीएस और जज तक की नौकरी के पेपर बिके। पानीपत में भाजपा नेता के संस्थान के अंदर से पेपर लीक होकर बिका। सुरजेवाला ने कहा कि चोरी एक, दो या तीन बार होती है, 47 बार नहीं। इससे खुलासा होता है कि चौकीदार ही चोर है और पेपर बिक्री से होने वाली कमाई की बंदरबांट नीचे से लेकर ऊपर तक बराबर होती है। इसलिए ही खट्टर-दुष्यंत की जोड़ी ने एक बार भी किसी पेपर लीक माफिया को सजा नहीं दिलाई।

सुरजेवाला ने कहा कि यह ठेकेदारों की सरकार है, कमीशनखोरों की सरकार है, फौज को ठेके पर देने वाली सरकार है। सोचिए, जब फौज ही ठेके पर होगी तो फिर सरहदों की रक्षा कौन करेगा। 4 साल के लिए फौजी लगाए, अब घर वापस होने शुरू हो जाएंगे। योग्य होंगे, काबिल होंगे, लेकिन अविवाहित होंगे। हथियार चलाने में फुली ट्रेंड होंगे और जब यहां आकर भूखे पेट रहेंगे तो क्या वे अपराध की ओर नहीं जाएंगे? इस बात को लेकर हर कोई आशंकित है।

-----------

Click to join whatsapp chat click here to check telegram