हजारों रुपए की 14 किलो 850 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गाड़ी सवार तीन युवक काबू
![zsc](https://hardumharyananews.com/static/c1e/client/98061/uploaded/08f0fd606c1a7290eabecff162497249.jpg?width=968&height=540&resizemode=4)
हजारों रुपए की 14 किलो 850 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गाड़ी सवार तीन युवक काबू।
सिरसा --- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान डिंग थाना के भावदीन गांव क्षेत्र से गाड़ी सवार तीन युवकों को काबू कर उनके कब्जे से हजारों रुपए की 14 किलो 850 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 रतिया, शंकर पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ढाणी शेरगढ़, रतिया तथा सोनू पुत्र बंशीलाल निवासी वार्ड नंबर 14 समाना जिला पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने डोडा पोस्त तथा गाड़ी को कब्जे में लेकर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ डिग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि स्टाफ की पुलिस टीम गश्त के दौरान डिंग थाना क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से गाड़ी सवार तीन युवक आए तथा सामने पुलिस पार्टी को देखकर गाड़ी को वापस मोड़कर मौका से भागने का प्रयास किया। शक की बिनाह पर उक्त गाड़ी का पीछा कर तीनों आरोपीयान तथा गाड़ी को काबू कर जब राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो गाड़ी से हजारों रुपए का 14 किलो 850 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। सीआईए प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपीयान को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडा पोस्त तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।