logo

आज इस क्लब ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

स्वास्थ्य जांच शिविर
ass
जांच शिविर

आज इस क्लब ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

अंतराष्टï्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब रानियां के सदस्यों द्वारा 19 सितंबर से 24 सितंबर द्वितीय सेवा सप्ताह चोपड़ा हॉस्पिटल रानियां मॉडर्न लेबोरेटरी रानियां गुरनानक हॉस्पिटल रानियां पर मनाया गया। जिसमें मरीजों की शुगर ब्लड प्रेशर बीपी चेक करके समापन किया । इस मौके पर सभी को रोगोंं की बचाव व उसके रोकथाम के लिए परामर्श भी दिया गया। क्लब सदस्यों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते मौसम के कारण लोग अपने खानपान की ओर ध्यान नहींं देते है जिसके कारण रोग प्रतिरोग क्षमता कम होने के कारण वे रोगों की चपेट में आ जाते है।

इसलिए सबसे पहले हमें अपने खानपान की तरफ ध्यान देना होगा। तभी हम रोगों से बच सकते है। 

क्लब के सदस्यों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बीमारियों की रोकथाम के लिए भरपूर कोशिश करता है फिर भी जनता के सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं है। इन बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गई बातों पर अमल अवश्य करें । उन्होंने कहा कि हमेशा स्वच्छ पानी का सेवन करें। पानी को उबाल कर या क्लोरिन मिला पानी प्रयोग करें। खाना खाने से पहले व बाद में तथा शौच जाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। 

पीने के पानी के स्त्रोतों के पास शौच न करें। सड़े, गले, कटे हुए व बासी खाद्य पदार्थों को न तो खरीदें तथा न ही प्रयोग में लाएं। उन्होंने कहा कि खाने व पीने की चीजों को हमेशा ढक कर रखें। घरों में पानी की टंकियों की सफाई समय-समय पर अवश्य करें। उल्टी, दस्त लगने पर ओआरएस घोल व नमक का घोल पर्याप्त मात्रा में लें तथा नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच एवं इलाज करवाएं।

इस अवसर पर जोन चेयरमैन लायन जोगिंदर थिंद, डॉ जरनैल सिंह, चार्टर प्रधान डा. संत प्रकाश चोपड़ा, पूर्व प्रधान पवन नागपाल, सेक्रेटरी हरजिंदर सिंह, कैशियर राकेश बहल व डा. रमन चोपड़ा भी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">