नोहर से दिल्ली जा रहा वो ट्रक पकड़ा गय, जानिए क्यूं
नोहर से दिल्ली जा रहा वो ट्रक पकड़ा गय, जानिए क्यूं
गांव माधोसिंघाना में पुलिस ने एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 32 पशुओं को आजाद करवाया। पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि थाना नाथूसरी चौपटा पुलिस रविवार रात को इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में काफी संख्या में
पशु भरे हुए हैं।
पशुओं को नोहर राजस्थान से दिल्ली ले जाया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने माधोसिंघाना बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एक ट्रक को रोक कर चेक किया तो उसमें ठूंस-ठूंस कर पशु भरे हुए मिले। पुलिस ने ट्रक का डाला खोल कर पशुओं को नीचे उतारा। इनमें पांच कटड़े, पांच कटडी व 22 भैंस सहित कुल 32 पशु भरे हुए मिले।
इसके बाद पुलिस ने चालक व परिचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो इनकी पहचान कुलदीप सिंह निवासी बहबलपुर, जिला फतेहाबाद व आबिद निवासी वार्ड नंबर 23 बागपत यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने ट्रक के कागजात चेक किए, तो इसका असल मालिक आजाद सिंह निवासी बालसमंद जिला हिसार निकला। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है।