वर्क फ्रॉम होम के नाम पर करीब 3 लाख 14 हजार रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को दबोचा
सिरसा.पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर गठित सिरसा साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर सिरसा की एक महिला के साथ करीब 3 लाख 14 हजार 389 रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हए साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान पहचान संजीव कुमार पुत्र अमीर चन्दं निवासी गांव बरुवाली प्रथम हाल हरि विष्णु कालोनी कंगनपुर रोङ सिरसा व गुरविन्द्र सिहं पुत्र बलदेव सिहं निवासी बरुवाली प्रथम जिला सिरसा के रूप मे हुई है । उन्होंने बताया कि कोर्ट कौम्पलेक्स कालोनी में रहने वाली एक महिला ने बीते 16 नंबवर 2023 को साइबर थाना में एक शिकायत दी थी कि गुगल पर पार्ट टाईम जॉब का झांसा देकर व टास्क कंप्लीट करवाने के बहाने उसके खाते से 3 लाख 14 हजार 389 रुपए की राशि निकाल ली है ।
महिला की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत प्रभाव से साइबर थाना पुलिस को मामले को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे । सिरसा साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पीडित महिला को घर बैठे ऑनलाइन लाखों रुपए कमाने की नौकरी का झांसा देकर व ऑनलाइन टास्क पुरा करने के बहाने उसकी सारी बैंक संबंधी डिटेल हासलि कर साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया था । साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा
और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर साइबर फ्रॉड से लूटी गई राशि बरामद की जाएगी । पुलिस प्रशासन की ओर से आमजन से भी अपील की गई है, कि अगर कोई आपका परिचित बनाकर पैसा मांगे या फिर कोई लोभ या लालच देकर आपकी बैंक संबंधी जानकारी मांगे तो, ऐसे लोगों से पूरी तरह सावधान रहे तथा किसी भी सूरत में बैंक संबंधी जानकारी साझा ना करें। अगर किसी के साथ साइबर ठगी हो जाती है, तो तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें ताकि समय रहते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।