logo

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत डॉ. अशोक तंवर ने रोपित किए पौधे आमजन से भी इस मुहिम को बढ़ाने का किया आह्वान

xa
सिरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशभर में आरंभ की गई मुहिम एक पेड़ मां के नाम

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत डॉ. अशोक तंवर ने रोपित किए पौधे


आमजन से भी इस मुहिम को बढ़ाने का किया आह्वान


बोले, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रभावी रहेगी मुहिम


सिरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशभर में आरंभ की गई मुहिम एक पेड़ मां के नाम


कार्यक्रम के तहत सोमवार को पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अशोक तंवर ने अपनी माता की पुण्य स्मृति में हुडा स्थित अपने आवास के बाहर ग्रीन बेल्ट में विभिन्न किस्मों के पांच पौधे रोपित किए। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आरंभ किए गए इस कार्यक्रम में जहां सभी लोगों को अपनी माता के नाम पर पौधे लगाने का अवसर प्राप्त होगा वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कार्य सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में देखा गया है कि तापमान में वृद्धि ने मानव जीवन को एक बड़ा संदेश दिया है।

समय रहते यदि मानव ने इस संदेश को गंभीरता से न लेकर इस पर अमल नहीं किया तो आने वाली पीढिय़ों को बहुत कुछ खोना पड़ सकता है। सिरसा जिले में रिकॉर्ड गर्मी ने जिस प्रकार आमजन को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने का संदेश दिया, वह सभी की ओर से अपनाया जाना चाहिए।

उन्होंने उपस्थितजनों से भी आग्रह किया कि वे भी अपनी मां के सम्मान व उनकी स्मृति में अपने घरों के समीप व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक पौधारोपण कर प्रधानमंत्री की ओर से आरंभ की गई इस मुहिम को आगे बढ़ाएं। उन्होंने इस अवसर पर रोपित किए गए सभी पौधों को पेड़ बनने तक संरक्षित करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर उनके साथ रमेश जैन, सुखविंद्र सिंह बराड़, अमित सोनी, नगर पार्षद कौशल्या वर्मा, कपिल वर्मा, राजू बजाज, संजय गोदारा, अरविंद भुक्कर, सोनिया शर्मा, बलवंत सोनी, सुभाष बजाज, सुशील कुमार, दरबारा सिंह, सुरेश पंवार, राजकुमार शर्मा पहलवान, शिवराज पुरी, विशाल सोनी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now