इस स्कूल में मनाया गया वैदिक संस्कार पखवाड़ा

इस स्कूल में मनाया गया वैदिक संस्कार पखवाड़ा
सेठ राम जी दास डीएवी पब्लिक स्कूल रानिया में महर्षि दयानंद सरस्वती के अनन्य भक्त महात्मा हंसराज के मानस पुत्र , स्वतंत्रता सेनानी, हैदराबाद सत्याग्रह के महानायक ,वेद प्रचारक महात्मा आनंद स्वामी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कक्षा 11वीं की छात्रा अंशु ने स्वामी के सत्याग्रह पर भाषण प्रस्तुत किया। कक्षा 12वीं के सौरभ कुमार ने भी महात्मा आनंद स्वामी के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये।
विद्यालय की अध्यापिका यादवेंद्र कौर ने महात्मा आनंद स्वामी के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। विद्यालय के प्राचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि महात्मा आनंद स्वामी ने हैदराबाद सत्याग्रह एवं स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया । और अपने जीवन में वेद प्रचार को ही अपना ध्येय मान लिया। उन्होंने जीवन पर्यंत आर्य समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया। स्वामी जी के जीवन से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके बताएं रास्ते पर चलकर हम अपना जीवन सर्वश्रेष्ठ बना सकते हैं।
प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वेदों को अपनाने का आह्वान किया। मंच संचालन कक्षा नौवीं की छात्रा वंशिका सिवर ने किया । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त अध्यापक वृंद उपस्थित रहे।