सामाजिक दायित्वों को निभाने का संकल्प ले वीना मेहता ने संभाली इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन की कमान
सामाजिक दायित्वों को निभाने का संकल्प ले वीना मेहता ने संभाली इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन की कमान
सिरसा।
सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन का गत दिवस डबवाली रोड़ स्थित होटल अरोमा इन में इंस्टालेशन सैरेमनी आयोजित की गई जिसमें क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण विधि विधान से वीना मेहता को क्लब के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई।
यह जानकारी देते हुए शीतल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में नवनियुक्त अध्यक्ष वीना मेहता ने पूर्व डिस्ट्रिक चेयरमैन मधु मेहता, किरण तनेजा व सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों के साथ प्रभु चरणों दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम के दौरान पीडीसी मधु मेहता, मनीता सर्राफ व किरण मेहंदीरत्ता के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी गई। सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए कार्यक्रम की शुरूआत क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने पौधा राेपित कर की। कार्यक्रम के दौरान दो नए सदस्यों शशि मेहता व सुमन मेहता ने सदस्यता ग्रहण की और क्लब पदाधिकारियों ने उन्हें शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मीनू सर्राफ, रिंकी गर्ग, मधु अरोड़ा, ऊषा मेहता, इन्द्रा खुराना, शिंपी गर्ग, मंजू गर्ग, चन्द्रिका गनेरीवाला, रेणू केडिया, सुशीला गुप्ता, रीतू गोयल, वर्षा गंडा सहित क्लब के तमाम सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
सबको साथ लेकर दायित्वों को बखूबी निभाने का करूंगी कार्य: मेहता
क्लब में अध्यक्ष पद का दायित्व संभालने के बाद वीना मेहता ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और संकल्प लिया कि वे क्लब के वरिष्ठ सदस्यांे के मार्गदर्शन में सभी सदस्यों को साथ लेकर सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए मानवीय सेवाओं की दिशा में कार्य करने का काम करेंगी और क्लब की विरासत को आगे बढ़ाते हुए नए अायाम स्थापित करने की पुरजोर कोिशश करेंगी।