logo

ना नशा करेंगे, ना करने देंगे का संकल्प लें ग्रामीण : उपायुक्त

सरपंच अपनी बढ़ी शक्तियों के अनुरूप करें गांव के विकास कार्य
XA
गांव में खेल को दें बढ़ावा, प्रसाशन करेगा पूरा सहयोग

सिरसा, 4 जुलाई।

दुनियां में कोई भी काम कठिन नहीं है, यदि उसे पूरे संकल्पित भाव के साथ किया जाए। इसी प्रकार ग्रामीण नशा के खिलाफ भी संकल्पबद्ध हो कि वे ना तो नशा करेंगे और ना ही नशा करने देंगे। 

यह बात उपायुक्त आर.के सिंह ने वीरवार को गांव बाजेकां में पुलिस विभाग की ओर से नशा मुक्त मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के दौरान कही। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ डॉ सुभाष चंद्र, डीडीपीओ अनूप सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त आर के सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य करते हैं, उसमें स्वयं की अधिक जिम्मेवारी होती है। इसलिए जो व्यक्ति नशा की बीमारी से पीड़ित है तो स्वयं इस दुष्चक्र से बाहर निकलने के लिए दृढसंकल्पित हो। यदि किसी को नशे की लत हो गई और इस बीमारी फंस गया है, तो उसमें लिए सरकार की ओर से अनेक गतिविधयां चलाई है, जिसमें नशा मुक्ति केंद भी शामिल है। नशा मुक्ति केंद्र में अपना इलाज करवाए। इस कार्य में सभी सहयोग करें और नशा मुक्त गांव व जिला के लक्ष्य को पूरा करें।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करें विशेषकर लड़कियों को खेल व शिक्षा के एक क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करें। प्रसाशन की ओर से खेल के सामान व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता करवाई जायेगी और इस कार्य मे पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरपंच के माध्यम से जो भी कार्य गांव के विकास को लेकर प्रसाशन के पास आएगा, उसे प्राथमिकता के साथ करवाया जाएगा। ग्रामीण स्वछता व पर्यावरण के प्रति भी जागरूक बनें। अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। उन्होंने कहा कि गांव को 2 हजार पौधे उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरपंचों को शक्तियों का विस्तार किया है। इसलिए सरपंच इन शक्तियों के अनुरूप नियमों के अनुसार गांव के विकास करवाएं। सरपंच को पूरा मान सम्मान देते हुए गांव की विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा की नशा मुक्त के लिए पुलिस की ओर से मुहिम चलाई गई है। इस कार्य में ग्रामीणों के सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा की ग्रामीण नशे के खिलाफ एकजुट हो। कही पर भी नशा तस्करी या नशा बेचने की सूचना या जानकारी मिलती है तो उसकी तुरंत सूचना दे। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से टीमें बनाई गई है जोकि विशेष तौर पर इस दिशा में काम कर रही है। 

गत दिनों हरियाणा सरकार की घोषणा के अनुरूप उपायुक्त ने कार्यक्रम में मंच पर सरपंच कुलबीर को अपने साथ की कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान  राजेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। सरपंच ने उपायुक्त व अन्य प्रसाशनिक अधिकारियो का गांव में पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच की ओर से गांव में पार्क बनाने, मिनी स्टेडियम बनाने, खेल का  सामान, वाटर कूलर, पौधे उपलब्ध करवाने आदि की मांग रखी। उपायुक्त ने मौके पर ही अधिकतर मांगो को पूरा करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की सभी मांगो को पूरा करने बारे आश्वस्त किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now