logo

डिप्टी सीएम के प्रयासों से शहरों की तर्ज पर हो रहा गांवों का विकास: नितिन टांडी

Due to the efforts of Deputy CM, villages are being developed on the lines of cities: Nitin Tandi
 
hhn
सिरसा। युवा जेजेपी प्रवक्ता नितिन टांडी ने एक प्रेस बयान में कहा कि प्रदेश सरकार किसान, कमेरे और मजदूर के जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरतंर नई-नई कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाया जा रहा है। टेल के अंतिम छोर पर पानी पहुंचाने के लिए माइनरों का जीर्णोद्धार करवाया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 500 करोड़ की राशि से शीघ्र ही  किसानों की बकाया मुआवजा राशि का भुगतान होगा। टांडी ने कहा कि फसल मुआवजा के लिए किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रदेश में शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करवाया जा रहा है। जिसमें गांव में ई-लाईब्रेरी, व्यायामशाला, ओपन जिम बनाना व फिरनियों पर लाइट लगवाना शामिल हैं। फिरनियों में लाइट लगने से गांव भी शहरों की तरह रोशन होंगे और सीसीटीवी कैमरों से गांव सुरक्षित होंगे। सरकार का युवाओं की पढ़ाई पर पूरा ध्यान है। इसके चलते गांवों में लाईब्रेरी बनवाई जा रही है, ताकि गांवों के बच्चे अपने घर के नजदीक ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर सकें। इससे बच्चों को शहर में जाने की जरूरत नहीं है और इससे बच्चों के समय व पैसे दोनों की बचत होगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now