logo

मां पद्मावती धाम में हुआ विश्व शांति हवन

World Peace Havan held in Maa Padmavati Dham
मां पद्मावती धाम में हुआ विश्व शांति हवन
सिरसा। डबवाली रोड पर एयर फोर्स के नजदीक स्थित माता श्री पद्मावती धाम में प्रेम सरावगी के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया और विश्व शांति हवन हुआ। तत्पश्चात माता श्री पद्मावती का दूध केसर जल से अभिषेक संपन्न हुआ और इसके बाद दानवीर सेठ कैलाश चंद सीघांची सपरिवार व अन्य सुहागिनों द्वारा माता का 16 श्रृंगार किया। धाम के प्रवक्ता मानकचंद जैन ने बताया कि धाम के संस्थापक संत दीप सागर जी महाराज की अस्थियां 2 फुट गहराई में भूमिगत करके एक कलश में स्थापित की गई एवं उसके ऊपर मार्बल का चबूतरा निर्माण कर चरण स्थापित किए गए। इस मौके पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक से पधारे श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर अपनी भावनाएं व्यक्त की। इस दौरान मां की भेंटे गाकर पूरा माहौल माता पद्मावती मयी बन गया। संत दीप सागर की जीवन पर्यंत माता के परम उपासना पर मानकचंद जैन ने विस्तार से प्रकाश डाला।  माता के दरबार में अखंड ज्योत 25 वर्षों से निरंतर जल रही है । दोपहर तक हलवा पूरी छोले का लंगर चला। हवन महायज्ञ के मुख्य यजमान डॉक्टर राजेंद्र कुमार सुनाव वाले व अन्य श्रद्धालु रहे।  श्रद्धालुओं को केले का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मनोज मुरैना वाले, डॉक्टर राजेंद्र सुनाव वाले, कृष्ण गुप्ता फैशन कैंप वाले, विपिन बंसल, मानक चंद जैन,  ललित जैन, राधेश्याम ठेकेदार , प्रेम सरावगी, तेजिंदर मित्तल, विमल वेद, डॉक्टर महेश जिंदल, राजकुमार जैन,  स्मृति सिन्हा, उमा बंसल, रवि गर्ग, गांधी  इत्यादि मौजूद थे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram