logo

140 करोड़ लोगों का भविष्य स्वर्णिम बनाने के लिए भाजपा को वोट दें:प्रधानमंत्री की नीतियों का आज पूरा देश कायल: अशोक तंवर

aaaa

40 करोड़ लोगों का भविष्य स्वर्णिम बनाने के लिए भाजपा को वोट दें: तंवर
प्रधानमंत्री की नीतियों का आज पूरा देश कायल: अशोक तंवर
आप साथ दें, आपका सेवादार बनकर निभाऊंगा जिम्मेदारी: डॉ. अशोक तंवर
हमारी तरक्की तभी होगी जब एक एक वोट कमल पर जाएगा: निताशा सिहाग
डबल इंजन सरकार ने देश और प्रदेश की तरक्की के लिए काम किया: रामचंद्र कंबोज


सिरसा, 23 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के सिरसा लोकसभा से प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आज देश के 140 करोड़ लोगों का भविष्य स्वर्णिम बनाने का वक्त है। आप सब लोग एकजुट होकर भाजपा के चुनाव निशान कमल के बटन पर मोहर लगाएं ताकि देश तरक्की की राह पर इसी तरह आगे बढ़ता रहे। हम सबने मिल जुलकर इस बार बीजेपी को 400 पार करना है। 
डॉ. तंवर रानियां की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल, थल और नभ हर जगह देश को अग्रिम श्रेणी में खड़ा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। देश के आम आदमी की ताकत कैसे बढ़े, इसके लिए उन्होंने काम किया। गांव-शहर का विकास करने वाले एक ऐसे युगपुरुष नरेंद्र मोदी के रूप में हमें मिले जिन्होंने आम आदमी की तरक्की का रास्ता दिखाया। बहन बेटियों को लखपति दीदी बनाने का काम उन्होंने किया। हमारे पास फिर मौका आया है जब हम देश बनाने का चुनाव करें। पहले की सरकारों ने देश को किस तरीके से चलाया यह आप सब जानते हैं। इस सरकार ने देश को आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक तौर पर मजबूत किया है। 


उन्होंने कहा कि रानियां की मंडी एशिया की बहुत बड़ी मंडी है। यहां से कपास और चावल विदेशों में भी जाता है। आप मौका दें इस क्षेत्र की तरक्की के लिए एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज लगाई जाएंगी ताकि यहां के लोगों को ताकत मिले। हरियाणा की बीजेपी सरकार ने प्रदेश को उन्नत प्रदेश बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। आप ताकत दें, 10 की 10 सीटें बीजेपी की झोली में डालें, आपको किसी तरह की परेशानी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपनी रिश्तेदारियों में यह बता दो कि पिछली बार से दोगुने अंतर से सीट बीजेपी को जिताकर देनी है। 


रानियां के  पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने देश और प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर बढ़ाया है और अंतोदय की भावना से काम किया है। उन्होंने अनाज मंडी के लोगों को आह्वान किया कि अनाज मंडी शहर की आत्मा होती है। आप सब लोग डॉ. अशोक तंवर को देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजें ताकि वे इस इलाके का संपूर्ण विकास कर सकें। 


पार्टी जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने कहा कि पहले की सरकारों ने अपने नाम पर योजनाएं चलाईं और अपने ही लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब देश में ऐसे प्रधानमंत्री आए जिन्होंने कहा कि मैंने देश को आगे बढ़ाने का सपना देखा है। महिलाओं का सम्मान बढ़ाया। आज हर घर में शौचालय बनवाकर उन्होंने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की है। आज मौका है जब आप यह देखें कि देश को किस के हाथों में सौंपना है। हमें इस बात का भरोसा है कि 2047 में अगर विकसित भारत का सपना यदि कोई पूरा कर सकता है तो वह नरेंद्र मोदी है। हमारी तरक्की तभी होगी जब एक एक वोट कमल के फूल पर जाएगा। 


-------------------------------------------------
जोरदार स्वागत से गद्गद हुए भाजपा नेता
अनाज मंडी सहित तमाम सभाओं में भाजपा के नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया और लोगों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। अभूतपूर्व स्वागत से सभी नेता काफी गद्गद दिखाई दिए और लोगों का आभार प्रकट किया। लोगों ने उन्हें पूर्ण तौर पर आश्वस्त किया कि एक एक वोट कमल के बटन पर जाएगा और लाखों वोटों से पार्टी प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर को लीड दिलाएंगे। भाजपा के तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का भरपूर गुणगान करते हुए उनके द्वारा देशहित में लिए गए निर्णयों का उल्लेख किया। 


---------------------------------------------------


ये लोग भी रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, पार्टी जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग, मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह बसरा, मंडल अध्यक्ष जगमाल बालासर, जिला मीडिया प्रभारी विशू छाबड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम खुराना, जिला उपाध्यक्ष बलवान जांगड़ा, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष संतोष, मनजीत कौर, मीरा देवी, नसीबो बाई सह प्रचारक एससी मोर्चा, कश्मीर कौर, अमरीक राही, लक्खा राम कंबोज, जसविंद्र सिंह नामधारी, अशोक कंबोज, राजकुमार मेहता चेयरमैन, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत सिंह, दलीप थाकन, राइस मिलर्स प्रधान राजीव, मोहित मित्तल, गुलशन गाबा, बलराज कालड़ा, बलबीर मोमी, सुखविंद्र बाजवा, सोमू जैन, मनजीत कौर, डॉ. खुराना, ललित पोपली, कृष्ण गोदारा, मुख्तयार सिंह, बिमल मनोचा सहित अनेक पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram