logo

व्यापारियों को लेकर क्या बोल गए बजरंग दास गर्ग

 बजरंग दास गर्ग
XAA
व्यापारियों 

व्यापारियों को लेकर क्या बोल गए बजरंग दास गर्ग

व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में व्यापारियों की समस्या पर विचार किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। हरियाणा में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, हत्या, फिरौती की वारदातें हो रही है। आज हरियाणा क्राइम के मामले में यूपी व बिहार से भी काफी आगे निकल गया है। सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। 

बजरंग गर्ग ने कहा कि दिवाली का सीजन है दिवाली का त्यौहार को देखते हुए सरकार को प्रदेश में पैदल पुलिस, पीसीआर व मोटरसाइकिल राइडर की ड्यूटियां लगानी चाहिए। सरकार को मंडी व सभी बैंकों के बाहर पुलिस कर्मचारियों को तैनात करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी व आम जनता सरकार को 28 प्रतिशत जीएसटी, 30 प्रतिशत इनकम टैक्स, लाइसेंस फीस, हाउस टैक्स, मार्केट फीस आदि प्रकार के करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स देता है मगर सरकार व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा करने में ढलाई कर रही है जो सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा ना कर सके उस सरकार को जनता से टैक्स लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए। सरकार को जनता की सुरक्षा के लिए पूरे हरियाणा में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए ताकि अपराधी कैमरे की नजर में रहे। इससे अपराधियों में भय बना रहेगा। 

बजरंग गर्ग ने व्यापार मंडल के संरक्षक पुरुषोत्तम गोयल को अग्रोहा धाम वैश्य समाज का जिला प्रधान बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, जिला उप प्रधान अंजनी कनोडिया, वैश्य समाज जिला प्रधान अनिल‌ सर्राफ, व्यापार मंडल शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, प्रेम कंदोई, प्रेम गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी बांसल, नरेश जिंदल, भीम सिंगल, अशोक बंसल, सतीश कुमार, घनश्याम मित्तल, प्रवीण महिपाल, राजकुमार सोवाला, नवनीत गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधि ने अपने विचार रखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">