logo

अब फ्री में नहीं चलेगा WhatsApp ! WhatsApp चलाने के लिए अब चुकाने पड़ेंगें पैसे ! 1 जून से लगेगा इतना चार्ज !

WhatsApp will no longer work for free! Now you will have to pay money to use WhatsApp! This much will be charged from June 1!

WHATSAPP

आज के समय में बच्चो से लेकर बूढ़ो तक सभी Social Media पर Active रहते है। हालांकि Social Media से लोगो को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त होती है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया में सबसे अधिक पॉपुलर Platform WhatsApp यूज़ करने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

HARDUM HARYANA NEWS

WhatsApp Rule Change:-

आज के समय में देश के 90% से ज्यादा लोगों के पास स्मार्टफोन है। इसके साथ ही आज के समय में अधिकतर कार्य स्मार्टफोन की मदद से ही किये जाते हैं। Social Media ने लोगों को अपना ऐसा एडिक्ट बनाया है कि उन्हें फोन के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है।

आज के समय में बच्चो से लेकर बूढ़ो तक सभी Social Media पर Active रहते है। हालांकि Social Media से लोगो को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त होती है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया में सबसे अधिक पॉपुलर Platform WhatsApp यूज़ करने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

1 जून से WhatsApp में होगा ये बदलाव

1 जून से WhatsApp Application Use करने वाले लोगों को पैसे देने होंगे। Meta Parenting Company ने मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को मोनेटाइज करने प्लान तैयार किया है। अब आपको WhatsApp की तरफ से तीन तरह के Business Initiative Category जैसे यूटिलिटी ऑथेंटिकेशन Launch किए गए हैं। Category के अनुसार इन सब का चार्ज अलग- अलग Decide किया गया है। जानकारी के अनुसार अब आने वाली 1 जून से आपको इसके लिए चार्ज देना पड़ेगा।

लगेगा इतना चार्ज

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार अब यूजर्स को व्हाट्सएप यूज़ करने के बदले पैसा देना. यह Rule 1 जून 2023 से लागू किया जाएगा. जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप बिजनेस के हर एक Conversation के लिए वर्तमान समय में 0.48 रुपये चार्ज लगाया जाता है। इस Charge को 1 जून से 0.308 रुपए कर दिया जाएगा।

मार्केटिंग मैसेज के लिए 0.72600 रुपये Conversation चार्ज किया जाएगा। इसके साथ ही प्रति मैसेज के लिए ऑथेंटिकेशन की प्राइसिंग का रेट अभी बाद में निश्चित किया किया जाएगा।

क्या है व्हाट्सएप बिजनेस ?

व्हाट्सएप बिजनेस नॉरमल अकाउंट से अलग तरह का होता हैं। व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में आपको कई तरह के अलग Feature दिए जाते हैं। इसके माध्यम से आप प्रमोशन मैसेजेस से दूसरों की स्टोरी में अपना प्रमोशनल स्टोरी जोड़ सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नॉर्मल व्हाट्सएप अकाउंट पहले की तरह ही चलता रहेगा। यदि  आप भी नॉर्मल व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग करते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram